Home » पश्चिम बंगाल » पश्चिम बंगाल रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन का जिला सम्मेलन आयोजित, राज्य और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों की हुई आलोचना 

पश्चिम बंगाल रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन का जिला सम्मेलन आयोजित, राज्य और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों की हुई आलोचना 

  मालदा। सीपीएम के पश्चिम बंगाल रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन का पहला जिला सम्मेलन मालदा में आयोजित हुआ। सम्मेलन का आयोजन शनिवार को मालदा शहर के रेगुलेटेड मार्केट परिसर में किया गया। सम्मेलन की शुरुआत में संगठन के सदस्यों द्वारा. . .

 

मालदा। सीपीएम के पश्चिम बंगाल रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन का पहला जिला सम्मेलन मालदा में आयोजित हुआ। सम्मेलन का आयोजन शनिवार को मालदा शहर के रेगुलेटेड मार्केट परिसर में किया गया। सम्मेलन की शुरुआत में संगठन के सदस्यों द्वारा रैली निकाली गयी।
सम्मेलन में संगठन के सदस्यों ने परिवहन को लेकर राज्य और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों की जमकर आलोचना की। उन्होंने सरकारी परिवहन व्यवस्था को निजीकरण की ओर धकेलने का आरोप लगाते हुए इसकी कड़ी आलोचना की। साथ ही आज सम्मलेन में संगठन से जुड़े कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी।
संस्था के जिला सचिव नूरुल इस्लाम ने बताया कि यह पहला मौका है जब पश्चिम बंगाल रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन का जिला सम्मेलन मालदा में हुआ है। इस सम्मेलन के माध्यम से हमने राज्य केंद्र सरकार की कई जनविरोधी नीतियों पर प्रकाश डाला है। जिस तरह से सरकारी परिवहन व्यवस्था को ध्वस्त किया जा रहा है, यह  निंदनीय है। साथ ही उन्होंने कहा अब से इस संस्था की ओर से हर साल जिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

Web Stories
 
शरीर पर हल्दी लगाने से क्या होता है? अगहन माह की अमावस्या तिथि पर इन चीजों का दान करने से होगी तरक्की COPD के मरीज इन बातों का रखें ध्यान चेहरे पर साबुन लगाने से पहले जान लीजिए इसके भारी नुकसान सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये सुपरफूड