डेस्क। पाकिस्तानियों की घटिया बातें किसी ना किसी तरह से सामने आती रहती हैं। एक पाकिस्तानी मौलाना ने अब ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए कुछ ऐसा कहा है कि इंडिया में उनके फैंस भड़के हुए हैं।
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें ये मौलाना ऐश्वर्या से शादी के बारे में बात कर रहा है। बता दें कि बीच में खबरें आईं थीं कि ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और तलाक की खबरें आईं थीं। इसी को लेकर मौलाना ने घटिया बातें कीं।
मौलाना ने इस वीडियो में खुले तौर पर कहा है कि वो ऐश्वर्या राय से निकाल करने के लिए उनका धर्म बदलवाकर आएशा राय कर देंगे। इस दौरान उसने राखी सावंत का भी नाम लिया।
श्वर्या राय से खूबसूरत आएशा राय लिखेंगे मजा आ जाएगा
मौलाना ने कहा, ”पहले ऐश्वर्या राय को मुसलमान करें फिर निकाह करेंगे। ऐश्वर्या राय से खूबसूरत आएशा राय लिखेंगे मजा आ जाएगा। दो चार महीने में उनकी तरफ से भी मुफ्ती साहब के लिए पैगाम आ जाएगा। मैं क्यों नाराज हूं यार, अल्लाह की तरफ से आने वाली हर नेमत के लिए एग्री होना मेरे इस्लाम का हुस्न है।”
एंकर ने पूछा, लेकिन मुफ्ती साहब आप गैरमुस्लिम से कैसे निकाह कर सकते हैं? मौलाना ने कहा, ”ओ हो.. ये जो हमारी राखी सावंत है उसका नाम अब फातमा है।” इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं।
क्या बोले लोग?
वायरल हो रहे इस वीडियो में लोगों के ढेरों रिएक्शन आ रहे हैं। एक ने लिखा है, ”और इनके लिए वो मुस्लिम बन जाएगी, मतलब कुछ भी।” एक ने लिखा, ”खिंजीर की शक्ल है।” एक ने लिखा, ”पागलों का राजा।” एक ने लिखा, ”अभी सलमान भाई को बताता हूं।” इस तरह से लोगों के कमेंट्स सामने आ रहे हैं।