Home » खेल » पाकिस्तान की निकली हेकड़ी : खेलेगा टी20 विश्व कप, शहबाज ने विश्व कप बहिष्कार पर लगा दी रोक! जरदारी ने भारत से मैच खेलने को कहा

पाकिस्तान की निकली हेकड़ी : खेलेगा टी20 विश्व कप, शहबाज ने विश्व कप बहिष्कार पर लगा दी रोक! जरदारी ने भारत से मैच खेलने को कहा

लाहौर। पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम इस वक्त अजीबोगरीब स्थिति में फंसी हुई है। बांग्लादेश की तरह उसके क्रिकेटरों को नहीं पता है कि टीम भारत और श्रीलंका में होने जा रहे टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने जा रही. . .

लाहौर। पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम इस वक्त अजीबोगरीब स्थिति में फंसी हुई है। बांग्लादेश की तरह उसके क्रिकेटरों को नहीं पता है कि टीम भारत और श्रीलंका में होने जा रहे टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने जा रही है या नहीं। आईसीसी ने भारत में खेलने से इनकार करने वाले बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। बांग्लादेश को पाकिस्तान का समर्थन था और उसने भी टूर्नामेंट का बहिष्कार और भारत के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने जैसी कई गीदड़भभकियां दे डालीं।
हालांकि, उनकी ओर से यह बयानबाजी अब उन पर ही भारी पड़ रही है। हर बार की तरह बड़बोलेपन के बाद पाकिस्तान वही करेगा जिससे उसने पहले इनकार किया था। यानी पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान न तो टूर्नामेंट का बहिष्कार करने जा रहा है और न ही भारत के खिलाफ मैच का बहिष्कार करेगा। ‘ट्रॉफी चोर’ के नाम से मशहूर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी अब टीम को श्रीलंका भेजने की तैयारी में जुट गए हैं। टी20 विश्व कप का आगाज सात फरवरी से होने जा रहा है।

सोमवार को कोलंबो रवाना हो सकती है पाकिस्तान टीम

टेलिकॉम एशिया स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की टीम सोमवार को कोलंबो रवाना होगी। दरअसल, मोहसिन नकवी ने टीम के हिस्सा लेने या नहीं लेने पर फैसला सुनाने के लिए शुक्रवार या फिर दो फरवरी तक का समय मांगा है। ऐसे में दो फरवरी यानी सोमवार को नकवी का फैसला क्या आएगा, इस अनिश्चितता के बीच पाकिस्तान टीम की फ्लाइट बुक हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस अनिश्चितता के बीच पाकिस्तान टीम की फ्लाइट बुक है और उन्हें एयर लंका से लाहौर से ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ कोलंबो भेजा जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि काफी उम्मीद है कि नकवी शुक्रवार तक अपना फैसला सुना देंगे।

ट्रॉफी चोर मोहसिन नकवी को अपनों से ही मिला धोखा?

हालांकि, नकवी के लिए सबसे दुख की बात यह है कि उन्हें अपने लोगों से ही धोखा मिला है। नकवी ने हाल ही में टूर्नामेंट के बहिष्कार पर चर्चा के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की थी। टेलिकॉम एशिया स्पोर्ट ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम शरीफ ने पाकिस्तान के बांग्लादेश को समर्थन की सराहना की, लेकिन नकवी से टी20 विश्व कप टूर्नामेंट का बहिष्कार नहीं करने को कहा। शरीफ ने नकवी से आर्थिक जोखिमों को देखते हुए ऐसा नहीं करने को कहा है। यानी लालची पाकिस्तान एक बार फिर अपने दी गई गीदड़भभकियों से यू टर्न लेने और बांग्लादेश को फिर से धोखा देने को तैयार है। इसके बाद फैंस ने मशहूर फिल्म ‘हेरा फेरी’ का यह डायलॉग वायरल कर दिया- पैसों का खेल बाबू भैया…पैसों का खेल।

नकवी राष्ट्रपति जरदारी के अलावा सेठी-रमीज से भी मिले

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है, ‘नकवी ने टीम को श्रीलंका भेजने के समर्थन में रहे पीसीबी के दो पूर्व चेयरमैन नजम सेठी और रमीज राजा से मिलने से पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और सैन्य प्रतिष्ठान से भी सलाह ली। उन्होंने भी भारत के खिलाफ मैच का बहिष्कार न करने की सलाह दी।’ टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इसकी शुरुआत लाहौर में गुरुवार से हो रही है।

पाकिस्तान का भारत से सामने 15 फरवरी को कोलंबो में

रिपोर्ट में बताया गया है कि नकवी ने सभी खिलाड़ियों से कहा है कि वे विश्व कप में भागीदारी को लेकर सकारात्मक माहौल बनाए रखें। खैबर पख्तूनख्वा के कुछ खिलाड़ी इस सोच के साथ घर से अपना पूरा सामान लेकर आए हैं कि उन्हें एक महीने से अधिक समय तक देश से बाहर रहना होगा। पाकिस्तान की टीम ग्रुप-ए में भारत, अमेरिका, नीदरलैंड और नामीबिया के साथ है। उसका पहला मैच 10 फरवरी को अमेरिका से है। वहीं, 15 फरवरी को पाकिस्तान का सामना भारत से कोलंबो में होगा।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम