Home » कुछ हटकर » पाकिस्तान को हरा देगा भारत, अमेरिकी के पूर्व सीआईए अफसर ने बताया था सच, तो इमरान की पार्टी ने भेजा था लेटर

पाकिस्तान को हरा देगा भारत, अमेरिकी के पूर्व सीआईए अफसर ने बताया था सच, तो इमरान की पार्टी ने भेजा था लेटर

वॉशिंगटन। अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए (सीआईएस) के पूर्व अधिकारी पाकिस्तान के बारे में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि भारत को पाकिस्तान पर विजेता बताने के लिए उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने लगी थीं। इतना ही नहीं. . .

वॉशिंगटन। अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए (सीआईएस) के पूर्व अधिकारी पाकिस्तान के बारे में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि भारत को पाकिस्तान पर विजेता बताने के लिए उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने लगी थीं। इतना ही नहीं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने उन्हें मेल भेजकर माफी की मांग कर दी। किरियाकू ने एक पॉडकास्ट में इसका खुलासा किया है और बताया कि उन्होंने किस तरह इसका जवाब दिया। किरियाकू ने पिछले महीने के आखिर में एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है, तो पाकिस्तान को निश्चित रूप से हार का सामना करना पड़ेगा।

भारत की जीत बताने पर मिली धमकी

पूर्व CIA अधिकारी किरियाकू ने जूलियन डोरे के साथ एक पॉडकास्ट में कहा, ‘मैंने कहा था कि पारंपरिक युद्ध में भारत पाकिस्तान को हरा देगा। मुझे जान से मारने की अनगिनत धमकियां मिलीं, जिसकी गिनती भी नहीं कर सकता। मेरे वकील ने कहा कि आपको सावधान रहना चाहिए और कुछ दिन खुद को सीमित कर लें।’ किरियाकू ने आगे बताया कि उन्हें पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई के अध्यक्ष से ईमेल पर एक पत्र भी हासिल हुआ।

टायलेट पेपर की तरह इस्तेमाल किया लेटर

किरियाकू ने कहा कि पत्र में लिखा गया था कि मैंने भारत के बारे में (जीत) जो कहा है वे उसकी कठोर शब्दों में निंदा करते हैं और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, पार्टी के सदस्यों और पाकिस्तान के लोगों से माफी मांगने को कहा। यह सब इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने बस एक राय दी थी। किरियाकू ने आगे बताया कि उनके वकील ने कहा कि इस पत्र को कूड़े में फेंक देना चाहिए। मैंने उसे नहीं फेंका। मैंने उन्हें ईमेल भेजा और कहा कि आपकी माफी की मांग के संबंध में मैंने आपके द्वारा भेजे गए पत्र का टायलेट पेपर की तरह पोछकर फेंक दिया है।
किरियाकू ने बीते अक्टूबर में समाचार एजेंसी को इंटरव्यू दिया था, जिसमें दावा किया था कि भारत के साथ जंग में पाकिस्तान को पक्के तौर पर हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने यह भी बताया कि साल 2001 में जब भारतीय संसद पर हमले के बाद भारत ने सीमा पर सेना तैनात कर दी थी, तब सीआईए को आशंका थी कि युद्ध भड़क सकता है। उस दौरान अमेरिका ने अपने नागरिकों को इस्लामाबाद से निकालना भी शुरू कर दिया था।

कौन हैं जॉन किरियाकू?

जॉन क्रिस किरियाकू अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के पूर्व अधिकारी हैं। वे साल 2007 में सुर्खियों में आए जब उन्होंने सीआईए के टॉर्चर प्रोग्राम को दुनिया के सामने खोलकर रख दिया। इससे अमेरिका की दुनिया में काफी बदनामी हुई थी। किरियाकू को 23 साल जेल की सजा सुनाई गई, लेकिन बाद में आरोप वापस ले लिए गए। उन्होंने कहा था कि ‘मुझे कोई पछतावा और अपराधबोध नहीं है। मैंने सही चीज की।’

Web Stories
 
ब्लोटिंग की समस्या से राहत पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स सर्दियों में मूंगफली खाने से क्या होता है? मासिक दुर्गाष्टमी पर इस स्त्रोत का पाठ करने से सफल हो जाएगा जीवन शरीर पर हल्दी लगाने से क्या होता है? अगहन माह की अमावस्या तिथि पर इन चीजों का दान करने से होगी तरक्की