कूचबिहार । स्थानीय पंचायत प्रधान ने पुराने पानी के कनेक्शनों की जानकारी दिए बगैर नए पानी का कनेक्शन लगाने का आरोप पीएचई विभाग पर लगाया है। यह घटना कूचबिहार ताकागछा से सटे कामिनी घाट इलाके की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएच.इ. विभाग नए पानी के कनेक्शन की व्यवस्था कर रहा है, परन्तु नए कन्नेक्शन के लिए प्रधान की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गयी है। साथ ही स्थानीय वासियों ने आरोप लगाया है कि हमें बिना बताये इस पुराने पानी के कनेक्शनों के ऊपर नया कनेक्शन लगाया जा रहा है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार यह घटना रात के अंधेरे में हो रही है।
शुक्रवार को स्थानीय लोगों का सब्र टूटा और स्थानीय लोगों ने काम बंद कर दिया। उन्होंने क्षेत्र में इसका विरोध करना शुरू कर दिया। इस बीच संपर्क के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस काम के बारे में कुछ नहीं पता है , सिर्फ इतना पता है कि ये काम पीएच.ई. विभाग द्वारा किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें विभाग द्वारा ऐसा करने के लिए कहा गया है। इस काम के बारे में पूरा मामला जानने के बाद भी कंडक्टर पीएच.ई. कार्यालय के बारे में कुछ भी कहने से कतरा रहा है।
Comments are closed.