Home » उत्तर प्रदेश » पीएम मोदी ने देश को दी चार ‘वंदे भारत’ की सौगात : काशी से दिखाई हरी झंडी, कहा- यह भारतीयों की ट्रेन है

पीएम मोदी ने देश को दी चार ‘वंदे भारत’ की सौगात : काशी से दिखाई हरी झंडी, कहा- यह भारतीयों की ट्रेन है

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी से देश को चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी है। पीएम ने ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। पीएम मोदी ने कहा, दुनियाभर के विकसित देशों में आर्थिक विकास. . .

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी से देश को चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी है। पीएम ने ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। पीएम मोदी ने कहा, दुनियाभर के विकसित देशों में आर्थिक विकास का बहुत बड़ा कारण वहां का इंफ्रास्ट्रक्चर रहा है, जिन भी देशों में बड़ी प्रगति, बड़ा विकास हुआ है, उनके आगे बढ़ने के पीछे बहुत बड़ी शक्ति वहां के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की है। आज भारत भी बहुत तेज गति से इसी रास्ते पर चल रहा ह। इसी कड़ी में आज देश के अलग-अलग हिस्सों में नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरूआत हो रही है।
पीएम ने बनारस रेलवे स्टेशन से वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। उन्‍होंने अपने संसदीय क्षेत्र से ही वर्चुअली लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेनों को जनता की सेवा के लिए समर्पित की। ट्रेन को हरी झंडी द‍ि‍खाने के इस मौके पर मुख्यमंंत्री योगी आदित्यानाथ और रेल मंत्री आश्विनी वैष्णव भी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह लगभग आठ बजे बरेका गेस्ट हाउस से बाई रोड बनारस रेलवे स्टेशन, मंडुआडीह पहुंचे। वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर वह कुछ स्कूली बच्चों से संवाद भी क‍िया और लगभग तीन हजार लोगों को संबोधित भी वह करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह दस बजे बिहार के दरभंगा के लिए रवाना हो गए।

बनारस खजुराहो वंदेभारत ट्रेन पहुंची व‍िंध्‍याचल

बनारस स्‍टेशन से रवाना बनारस खजुराहो वंदेभारत ट्रेन सुबह सवा दस बजे के करीब मीरजापुर ज‍िले के विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर पहले पड़ाव पर पहुंची तो स्‍टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को देखने के ल‍िए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। रेलवे अध‍िकार‍ियों ने भी ट्रेन के स्‍टेशन पहुंचने पर खुशी का इजहार क‍िया। बताया क‍ि बाबा धाम और च‍ित्रकूट के पथ पर व‍िंंध्‍यवास‍िनी धाम में ट्रेन के ठहराव से धार्म‍िक पर्यटन को भी बढ़ावा म‍िलेगा।

दरभंगा के ल‍िए पीएम बनारस से रवाना

पीएम नरेन्‍द्र मोदी सुबह के आयोजनों के बाद विमान में सवार होकर सुबह दस बजे दरभंगा में चुनाव प्रचार के लि‍ए रवाना हो गए।

बनारस में हो रहा बड़े स्‍तर पर व‍िकास

इससे पहले पीएम ने कहा क‍ि हर एक चीज में नए नए व्‍यापारों को लोग शुरू कर रहे हैं। इससे यूपी और काशी में समृद्धि‍ का द्वार खुल रहा है। व‍िकस‍ित भारत का मंत्र साकार करने के ल‍िए इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर काम कर रहे हैं। गैस पाइप लाइन से लेकर तमाम काम कर रहे हैं। गुणवत्‍ता सह‍ित रोपवे और गंजारी, स‍िगरा स्‍टेड‍ियम पर काम हो रहा है। बनारसमें आना रहना और सुव‍िधाओं को जीना खास अनुभव बना हुआ है।
सरकार का प्रयास काशी में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं में सुधार का है। पहले गंभीर बीमारी पर बीएचयू व‍िकल्‍प होता था। पूरी रात खड़े रहने के बाद कैंसर तक का इलाज नही था। जमीन खेत बेंचकर मुंबई जाते थे।
शंकर नेत्रालय सह‍ित तमाम अस्‍पताल काशी पूर्वांचल सहि‍त आसपास के राज्‍यों के ल‍िए वरदान बने हैं। आज गरीबों के लाखों करोड़ों रुपये की बचत हो रही है। च‍िंंता खत्‍म हुई है। हमें काशी की गत‍ि ऊर्जा बनाए रखनी है। यह समृद्ध काशी हो। जो भी आए सभी को अलग ऊर्जा उत्‍साह और आनंद म‍िल सके।
कुछ छात्रों से वंदेभारत एक्‍सप्रेस में मुलाकात की। बच्‍चों के बीच अलग अलग व‍िषयों पर कंपटीशन होता है। व‍िकस‍ित भारत की कल्‍पना कव‍िता और अन्‍य कार्य कलापों से जोड़ा जाता है। बच्‍चों ने काशी के व‍िकास पर सुरक्ष‍ित भारत पर च‍ित्र बनाए कव‍िताएं सुना रहे हैं। सांसद के नाते गर्व हुआ है।
कहा क‍ि मैं एक बच्‍चे से म‍िला। जो च‍ित्र बनाया वह प्रसन्‍नता का व‍िषय है। श‍िक्षकों को बधाई क‍ि उनको प्रेरणा दी, माता पि‍ता ने भी योगदान द‍िया होगा। एक बार इन बच्‍चों का कव‍ि सम्‍मेलन करवाएं और उनमें से कुछ बच्‍चों को देशभर में ले जाएं। बच्‍चों को बधाई। आज अध‍िक कार्यक्रम में जाना है। सुबह अध‍िक संख्‍या में आ गए। आयोजन और इन ट्रेनों के ल‍िए शुभ कामनाएं। हरहर महादेव

इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर से हो रहा देश का वि‍कास

पीएम ने ट्रेनों को हरी झंडी द‍िखाने के बाद सभा को संबोध‍ित क‍िया। बताया क‍ि इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर से ही देश का व‍िकास होगा। गांव नगर की कनेक्‍ट‍िव‍िटी होने के बाद आवाजाही और कारोबार का जुड़ाव हो जाता है। इससे देश को गत‍ि म‍िलती है।
यह देश का ट्रांसफार्मेंशन करने का अभ‍ियान है। वंदेभारत भारतीयों द्वारा भारतीयों के ल‍िए बनाई गई है। व‍िदेश में होता था यह अब देश में हो रहा है। यह हमारे देश की ताकत है।
अब व‍िदेशी यात्री भी वंदेभारत को देखकर अचंभ‍ित होते हैं। व‍िकस‍ित भारत के ल‍िए यह ट्रेनें मील का पत्थर बनने जा रही हैं। तीर्थ यात्राएं देवदर्शन का पार्ट नहीं बल्‍क‍ि भारत की आत्‍मा को जोड़ने वाली पव‍ित्र परंपरा है। अयोध्‍या, च‍ित्रकूट काशी हरि‍द्वार आद‍ि पावन धाम वंदेभारत से जुड़ रहे हैं। यह भारत के व‍िरासत के शहरों को देश के व‍िकास के ल‍िए जोड़ने का बड़ा कदम हैं। इसका आर्थ‍िक पहलू हैं।
11 साल में यूपी में व‍िकास कार्यों से तीर्थाटन को नए स्‍तर पर पहुंचा द‍िया है। 11 करोड़ श्रद्धालु बाबा दरबार आए थे। राम मंदि‍र में छह करोड लोग दर्शन कर चुके हैं। यूपी की अर्थव्‍यवथा को हजारों करोड़ का लाभ द‍िया है। होटल ट्रैवल और नाव कारोबार‍ियों को संजीवनी दी है।
पीएम ने ट्रेनों को हरी झंडी द‍िखाने के बाद सभा को संबोध‍ित क‍िया। बताया क‍ि इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर से ही देश का व‍िकास होगा। गांव नगर की कनेक्‍ट‍िव‍िटी होने के बाद आवाजाही और कारोबार का जुड़ाव हो जाता है। इससे देश को गत‍ि म‍िलती है।

वंदेभारत ट्रेन पर आधार‍ित स्मृति चिन्ह को भेंट क‍िया

वाराणसी से देश के लिए चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के शुभारंभ के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ और केंद्रीय रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को वंदेभारत ट्रेन पर आधार‍ित एक स्मृति चिन्ह भेंट क‍िया।

Web Stories
 
50 की उम्र के बाद भी हेल्दी रहने के लिए अपनाएं ये आदतें नहाने के पानी में ये चीजें मिलाने से होगी दिन-रात तरक्की पौष पूर्णिमा पर ये काम करने से आएंगे अच्छे दिन इन बीमारियों से राहत के लिए जरूर खाएं काली हल्दी चेहरे पर आलू का रस लगाने से क्या होता है?