Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

पुलिस का एनकाउंटर या गैंगस्टर का खूनी खेल, क्या है झूठ? पता नहीं लगा पाएंगे आप, विक्रम वेधा का ट्रेलर रिलीज, जानिए फिल्‍म की कहानी

- Sponsored -

- Sponsored -


‘विक्रम वेधा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की यह फिल्‍म मूल रूप से तमिल में बनी इसी नाम की फिल्‍म का रीमेक है। हिंदी में भी इस फिल्‍म को पुष्‍कर और गायत्री ही डायरेक्‍ट कर रहे हैं। उन्‍होंने ही तमिल में फिल्‍म बनाई थी। दोनों फिल्‍मों के प्रोड्यूसर भी एस. शश‍िकांत ही हैं। जबकि तमिल और हिंदी फिल्‍म के म्‍यूजिक डायरेक्‍टर और सिनेमेटोग्राफर भी एक ही हैं। हिंदी वाली ‘विक्रम वेधा’ को तमिल फिल्‍म से अलग बनाती है इसकी स्‍टारकास्‍ट। जी हां, तमिल फिल्‍म में जहां आर. माधवन और विजय सेतुपति लीड रोल में थे, वहीं हिंदी में सैफ अली खान और ऋतिक रोशन लीड रोल में हैं।
विक्रम वेधा कास्ट : हिंदी वाली ‘विक्रम वेधा’ में सैफ अली खान जहां विक्रम के किरदार में हैं, वहीं ऋतिक रोशन इसमें वेधा बने हैं। राध‍िका आप्‍टे फिल्‍म में विक्रम की पत्‍नी के रोल में हैं, जबकि रोहित सर्राफ इसमें वेधा के भाई के किरदार में हैं। योगिता बिहानी ने चंदा का रोल प्‍ले किया है। तमिल फिल्‍म में यह रोल वरलक्ष्‍मी शरतकुमार ने निभाया था। इसके अलावा इस फिल्‍म में शारिब हाशमी और सत्‍यदीप मिश्रा भी हैं। म्‍यूजिक डायरेक्‍टर सैम सीएस का है और सिनेमेटोग्राफर हैं पीएस विनोद।
एक एनकाउंटर से शुरू होती है विक्रम वेधा की कहानी
विक्रम वेधा स्टोरी : फिल्‍म की कहानी में विक्रम एक ईमानदार पुलिस इंस्‍पेक्‍टर है। उसे अच्‍छाई और बुराई में अंतर पता है। वह जानता है कि क्‍या सही है और क्‍या गलत। जबकि वेधा एक खूंखार गैंगस्टर है। लेकिन वेधा के किरदार में एक ऐसी गंभीरता है जो दर्शकों को उससे जोड़ती है। वह तेज दिमाग वाला तो है ही, वह कानून से लेकर दुनियादारी तक की बारीकियों को भी समझता है। पुलिस वेधा और उसके गुर्गों के पीछे पड़ी है। एक एनकांउटर में पुलिसवाले वेधा के गैंग के कुछ बदमाशों को मार डालते हैं। लेकिन इसमें एक निहत्‍थे की भी मौत हो जाती है। खुद को और अपनी टीम को जांच से बचाने के लिए विक्रम एक कहानी गढ़ता है। वह डिपार्टमेंट को भरोसा दिलाने में सफल भी हो जाता है। लेकिन अभी वेधा को पकड़ना बाकी है।
कहानी में एक गजब का ट्विस्‍ट आता है। विक्रम और उसकी टीम वेधा को पकड़ने के लिए प्‍लान बना रही है, लेकिन तभी अचानक वेधा खुद पुलिस स्टेशन आकर आत्‍मसमर्पण कर देता है। उसे सिर्फ वेधा से बात करनी है। उसने आत्‍मसमर्पण क्‍यों किया, कोई नहीं जानता। अब पूछताछ वाले कमरे में टेबल की तरफ विक्रम है और दूसरी तरफ वेधा। पूछताछ शुरू होती है, लेकिन वेधा कहता है कि वह एक कहानी सुनाना चाहता है।
‘बेताल पचीसी’ की पौराण‍िक कथाओं में हमने राजा विक्रम और तांत्रिक बेताल की कहानी सुनी है। बेताल पहले किस्‍सा सुनाता है, फिर उससे जुड़ा सवाल पूछता है। इस तरह वह राजा विक्रम को उलझाए रखता है। विक्रम भी अपनी सूझबूझ से सवाल का जवाब तो देता है, लेकिन फिर उसे एहसास होता है कि वह बेताल की कहानी में उलझता जा रहा है। इस फिल्‍म के हीरो विक्रम के साथ भी ऐसा ही है। क्र‍िमिनल वेधा उसे कहानी सुनाता है, सवाल पूछता है। एक पल के बाद तो बतौर दर्शक आप भी उलझ जाएंगे कि इस कहानी में हीरो कौन है पुलिस वाला विक्रम या अपराधी वेधा।
वेधा सुनाता है अपने अपराधी बनने की कहानी
खैर, वेधा की कहानी उसके ड्रग तस्कर बनने की है। इस कहानी में उसका एक छोटा भाई भी है, जो पढ़ने में बहुत तेज है। वेधा नहीं चाहता कि उसका भाई गैंगस्‍टर बने और इसलिए वह उसे अच्‍छी से अच्‍छी पढ़ाई करवाता है। वेधा का भाई का गण‍ित में बहुत तेज दिमाग चलता है। वेधा अपनी कहानी से यह साबित करता है कि वह गैंगस्‍टर कैसे बना और कैसे उसका भाई उससे अलग है। लेकिन कहानी में अभी ट्विस्‍ट बाकी है। वेधा के भाई के साथ बचपन में इलाके के एक गैंगस्‍टर ने बदमाशी की थी। वह वेधा के भाई से ड्रग्‍स का धंधा करवाना चाहता था। वेधा के भाई ने इनकार किया तो उस गैंगस्‍टर ने उसके भाई पर हमला कर दिया। वेधा विक्रम से पूछता है कि उसे अब क्‍या करना चाहिए, क्‍या उसे भाई पर अत्‍याचार करने वाले उस गैंगस्‍टर को मारना चाहिए?
तमिल वाली ‘विक्रम वेधा’ का हिंदी ट्रेलर
इस बीच कहानी में एक ट्विस्‍ट आता है। वेधा ने आत्‍मसमर्पण किया था। लेकिन पीछे-पीछे पुलिस थाने में उसकी वकील जमानत के कागजात लेकर आ जाती है। ट्विस्‍ट ये है कि ये वकील कोई और नहीं, बल्‍कि विक्रम की पत्‍नी है। वेधा छूट जाता है। लेकिन विक्रम की परेशानी से बढ़ जाती है। अब उसे घर में वकील बीवी से जिरह करनी है और विक्रम को पकड़ना भी है। कहानी में आगे करोड़ों रुपये का ट्विस्‍ट आता है। वेधा ने विक्रम को जो कहानी सुनाई थी, उसमें उसका छोटा भाई आगे फिल्‍म की कहानी का मुख्‍य हिस्‍सा बन जाता है। वेधा सामने भी आता है, फिर कहानी सुनाता है। फिर सवाल पूछता है। लेकिन विक्रम उसे पकड़ नहीं पाता। लेकिन सबसे तगड़ा ट्विस्‍ट क्‍लाइमेक्‍स में है।
विक्रम-वेधा फिल्‍म की कहानी में हैं कई ट्विस्‍ट
विक्रम वेधा क्लाइमेक्स : पुलिस की टीम में विक्रम के सबसे खास साथी की एक एनकाउंटर के दौरान मौत हो जाती है। विक्रम को पता लगाना है कि उसके साथी के साथ क्‍या हुआ। वेधा को पकड़ना है। बीवी भी नाराज चल रही है। लेकिन समय का पहिया घूमता है। पूरी कहानी जहां से शुरू हुई थी, वहीं पहुंच जाती है। वह वेधा की कहानी को याद करता है और उसे अपनी गलती का एहसास होता है। लेकिन कहानी में फिर एक ट्विस्‍ट है। क्‍लाइमेक्‍स सीन में वेधा न सिर्फ आता है, बल्‍क‍ि विक्रम की जान बचाता है। वेधा फिर एक कहानी सुनाता है और इस बार सब कुछ साफ हो जाता है। विक्रम शुरू से ही एक साजिश का श‍िकार हुआ है। फिल्‍म की कहानी जहां खत्‍म होती है, बतौर दर्शक आपके लिए भी सवाल छोड़ जाती है कि सही कौन है और कौन गलत है? साथ ही ये कि क्‍या विक्रम और वेधा अब दोस्‍त बन गए हैं? यह सब देखने और जानने के ल‍िए आपको 30 स‍ितंबर का इंतजार करना होगा। फिल्‍म उसी दिन रिलीज हो रही है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.