Home » पश्चिम बंगाल » पुलिस को मिली बड़ी सफलता, डकैती की साजिश रचते 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, डकैती की साजिश रचते 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार

सिलिगुड़ी। सिलिगुड़ी शहर में चोरी-छिनताई रोकने के लिए चलाए जा रहे नाइट पेट्रोलिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बड़ी सफलता मिली है । शुक्रवार रात सिलिगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के न्यू जलपाईगुड़ी थाने की एंटी-क्राइम विंग ने चार दुष्कर्मियों को गिरफ्तार. . .

सिलिगुड़ी। सिलिगुड़ी शहर में चोरी-छिनताई रोकने के लिए चलाए जा रहे नाइट पेट्रोलिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बड़ी सफलता मिली है । शुक्रवार रात सिलिगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के न्यू जलपाईगुड़ी थाने की एंटी-क्राइम विंग ने चार दुष्कर्मियों को गिरफ्तार किया।

सूर्यसेन कॉलोनी के कैलाश मैदान इलाके में जमा हुए थे बदमाश

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रात में पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त सूचना मिली कि सूर्यसेन कॉलोनी के कैलाश मैदान इलाके में करीब दस असमाजिक प्रवृति के लोग अपराध की योजना बनाकर जुटे हैं। सूचना मिलते ही एंटी-क्राइम विंग ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी शुरू की। मगर पुलिस कार्रवाई की भनक पाकर कई बदमाश भागने में सफल हुए, लेकिन चार को पुलिस ने मौके से दबोच लिया।

आपराधिक उपकरण बरामद

गिरफ्तार आरोपी में जलेश्वरी बाज़ार निवासी विक्रम बर्मन, अम्बिका नगर निवासी सुब्रत डे, श्रीनगर नीचपाड़ा निवासी टोटन मिस्त्री और फांसीदेवा एकरामुल हक शामिल है। आरोपियों के पास से कुल्हाड़ी, टॉर्च, रस्सी समेत कई आपराधिक उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि वे डकैती करने की योजना बना रहे थे।
चारों आरोपियों को शनिवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। वहीं, छापेमारी के दौरान फरार बाकी बदमाशों की तलाश में पुलिस की खोज अभियान जारी है।

Web Stories
 
इन देसी नुस्खों से पाएं पार्लर जैसा ग्लो घर में इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से होगी तरक्की इम्युनिटी के लिए वरदान है आंवले का मुरब्बा, जानें रेसिपी राशि के अनुसार इन ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने से जीवन हो जाएगा सफल चेहरे पर सीरम लगाने से क्या होता है?