Home » राजस्थान » पुलिस थाने में लगी भीषण आग, 60 गाड़ियां हुई खाक, करोड़ों का नुकसान

पुलिस थाने में लगी भीषण आग, 60 गाड़ियां हुई खाक, करोड़ों का नुकसान

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर पुलिस थाने में बुधवार को आग ने जमकर तांडव किया। इस आग में थान में रखी 60 से ज्यादा बाइक जल गईं। लाखों रुपए की यह बाइक जब्तशुदा थीं। हालांकि पुलिस कर्मियों. . .

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर पुलिस थाने में बुधवार को आग ने जमकर तांडव किया। इस आग में थान में रखी 60 से ज्यादा बाइक जल गईं। लाखों रुपए की यह बाइक जब्तशुदा थीं। हालांकि पुलिस कर्मियों की सजगता और मेहनत से थाने का रिकॉर्ड आग में जलने से बचा लिया गया। सुभाष नगर थाना अधिकारी नंदलाल रिणवा ने बताया कि बुधवार की रात 8:15 बजे के लगभग अज्ञात कारणों से थाना परिसर में अचानक आग लग गई। इसमें पीछे सूखा हुआ कचरा और जप्तशुदा मोटरसाइकिल रखी हुई थीं। इनमें अचानक आग लग गई। फ़ायरबिग्रेड और पुलिस के जवानों ने मिलकर आग पर काबू पाया।
पुलिस के अनुसार इस आग में लगभग 50 से 60 मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई हैं। हालांकि नुकसान का सही आकलन सुबह ही लगाया जा सकेगा। थानाधिकारी नंदलाल मीणा के अनुसार सभी के सहयोग से और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। थानाधिकारी नंदलाल रिणवा ने यह भी बताया कि हमारे जवानों ने मेहनत करके रिकॉर्ड को सुरक्षित बचा लिया है। केवल जब्तशुदा वाहनों में नुकसान हुआ है।