Home » मनोरंजन » पूजा हेगड़े का खुलासा, को-एक्टर ने की थी गंदी हरकत ! कहा- जोर से धक्का दिया, ‘वैनिटी वैन में घुस गया था’

पूजा हेगड़े का खुलासा, को-एक्टर ने की थी गंदी हरकत ! कहा- जोर से धक्का दिया, ‘वैनिटी वैन में घुस गया था’

डेस्क। अभिनेत्री पूजा हेगड़े साउथ से लेकर हिंदी तक में अपनी धाक जमा चुकी हैं. वह अक्सर अपनी एक्टिंग के साथ ही लुक्स और खूबसूरती की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. ऐसे में अब उन्होंने शॉकिंग खुलासा किया है.. . .

डेस्क। अभिनेत्री पूजा हेगड़े साउथ से लेकर हिंदी तक में अपनी धाक जमा चुकी हैं. वह अक्सर अपनी एक्टिंग के साथ ही लुक्स और खूबसूरती की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. ऐसे में अब उन्होंने शॉकिंग खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि करियर के शुरुआती समय में वो एक पैन इंडिया फिल्म का हिस्सा थीं, जहां पर उनके साथ हीरो ने बदतमीजी की थी. वो उनकी वैनिटी वैन में बिना परमिशन के घुस आया था. इसे लेकर अभिनेत्री ने बताया कि उनके लिए वो काफी अनकंफर्टेबल मोमेंट था.

वह काफी डर गई थीं.

दरअसल, तेलुगु सिनेमा में छपी रिपोर्ट के अनुसार, पूजा हेगड़े ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में करियर के शुरुआती दौर के इस इवेंट का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि अभिनेत्री ने अपने करियर में कड़वे अनुभव भी किए हैं. इसी में से एक उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया और बताया कि वह एक पैन इंडिया प्रोजेक्ट का हिस्सा थीं और काफी खुश थीं कि वो इतने बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. हालांकि, कुछ ही समय में उनकी एक्साइटमेंट मायूसी में बदल गई थी. उनके साथ फिल्म के सेट पर कुछ ऐसी घटना हुई, जिससे वह काफी डर गई थीं.

पूजा की वैनिटी वैन में घुस आया था हीरो…

पूजा हेगड़े ने खुलासा किया कि शूटिंग के दौरान उनका को-एक्टर बिना उनकी परमिशन के वैनिटी वैन में घुस गया था. उन्होंने बताया कि उस सिचुएशन ने उन्हें काफी अनकंफर्टेबल कर दिया था. अभिनेत्री ने दावा किया कि उस अभिनेता ने उनके साथ बदतमीजी की थी. उसी वक्त उन्हें समझ में आ गया था कि उन्हें किस तरह से रिएक्च करना है. वह अपना पेशेंस खो चुकी थीं और उन्होंने उसे जोर से धक्का दिया. वो भी समझ गया और वह भी बिना देरी किए वैनिटी वैन से बाहर चला गया था. इस घटना के बाद से उन्होंने सोच लिया था कि वह उसके साथ कभी काम नहीं करने वाली हैं. इस घटना की वजह से उस अभिनेता के सीन को बॉडी डबल के साथ एक्ट्रेस संग शूट किया गया था. हालांकि, पूजा ने इस दौरान उस एक्टर का नाम रिवील नहीं किया.

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम