Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

पूरी रात जागकर सड़क पर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के डेंटल विभाग की छात्राओं ने किया प्रदर्शन, कॉलेज प्रबंधन के नए नियमों का छात्राएं कर रही हैं विरोध  

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डेंटल विभाग की छात्रों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरूवार रात से नॉर्थ बंगाल डेंटल गर्ल्स हॉस्टल के गेट के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
अचानक से डेंटल विभाग की छात्राओं द्वारा इस तरह देर रात धरने पर बैठने के संबंध में पूछने पर एक छात्रा ने बताया कि रात साढ़े नौ बजे से पहले हॉस्टल का मेन गेट बंद कर दिया जा रहा है, छात्राओं को इतनी जल्दी मेन गेट बंद कर देना स्वीकार नहीं है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के इस फरमान को वे लोग मानने को तैयार नहीं हैं। इसके खिलाफ वे लोग धरने पर बैठी हैं।
वहीँ धरने पर बैठी एक अन्य छात्रा ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन के नए नियमों के अनुसार छात्रावास के कैंटीन से 3,500 रुपये में छात्राओं को सिर्फ शाकाहारी भोजन प्राप्त हो सकता है। इसके अलावा किसी अन्य प्रकार का भोजन उन्हें मुहैया नहीं कराया जायेगा। वे लोग इसके खिलाफ हैं और इसके लिए विरोध कर रही है।
छात्राओं का कहना है कि वे इस बारे में अस्पताल के अधिकारियों से संपर्क करने के लिए कई बार फोन कर चुकी है , लेकिन किसी अधिकारी द्वारा हॉस्टल की छात्राओं  का फोन नहीं उठाया जा रहा है। परिणामस्वरूप सभी छात्राएं पूरी रात सड़क पर धरने पर बैठी रही।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.