मालद। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूर्वी रेलवे के मालदा डिवीज़न द्वारा अमृत महोत्सव का पालन किया गया। यह महोत्सव मालदा स्टेशन के बाहर सोमवार की शाम पूर्व रेलवे के आरपीएफ बैंड के गायन के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व रेलवे के मालदा रेल मंडल के रेल मंडल प्रबंधक यतेंद्र कुमार, डिवीज़न के वरिष्ठ डीसीएम पवन कुमार, डीएम ई.के तिवारी, डिवीज़न के आरपीएफ के सुरक्षा आयुक्त राहुल राज सहित अन्य रेल कर्मचारी और आरपीएफ कर्मचारी उपस्थित थे।
आरपीएफ के बैंड के गीतों के माध्यम से अमृत महोत्सव मनाया गया। आरपीएफ बैंड के सदस्यों द्वारा देशभक्ति, पुराने जमाने के हिंदी गीतों की प्रस्तुति दी गई।
Post Views: 0