Home » पश्चिम बंगाल » पेयजल की समस्याओँ को दूर करने के लिए मेयर ने किया पांच नई टंकियों का उद्घाटन

पेयजल की समस्याओँ को दूर करने के लिए मेयर ने किया पांच नई टंकियों का उद्घाटन

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए बड़ी पहल की गई है। गुरुवार को सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने पांच नई पानी की टंकियों का उद्घाटन किया। आपको बता दें कि वर्तमान में. . .

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए बड़ी पहल की गई है। गुरुवार को सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने पांच नई पानी की टंकियों का उद्घाटन किया। आपको बता दें कि वर्तमान में सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में 18 पानी की टंकियों के जरिए पानी की मांगों को पूरा किया जाता है, परन्तु आज 5 अतिरिक्त टैंकों के उद्घाटन के बाद अब नगर निगम में कुल 23 पानी की टंकियां हो गयी हैं।
इस अवसर पर मेयर गौतम देब ने कहा कि यह जार से पीने के पानी की लगभग 40% समस्या का समाधान करेगा। मेयर ने सिलीगुड़ी बाघा जतिन मैदान के सामने हरी झंडी दिखाकर 5 पानी की टंकियों का उद्घाटन किया। सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव के अलावा, नगर निगम के कमिश्नर सोनम वांगदी भूटिया, मेयर परिषद माणिक दे, शोभा सुब्बा, पेयजल मेयर परिषद दुलाल दत्ता सहित 2 नंबर बोरो चैयरमेन आलम खान और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।