Home » लेटेस्ट » प्रधानमंत्री मोदी को मिले 1300 उपहारों की नीलामी शुरू, अब आप भी ऑनलाइन बोली लगाकर खरीद सकते हैं खास तोहफे

प्रधानमंत्री मोदी को मिले 1300 उपहारों की नीलामी शुरू, अब आप भी ऑनलाइन बोली लगाकर खरीद सकते हैं खास तोहफे

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश-विदेश से मिले अनमोल उपहारों की नीलामी का सातवां संस्करण अब शुरू हो चुका है। राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (National Gallery of Modern Art), नई दिल्ली में इन उपहारों की विशेष प्रदर्शनी लगाई. . .

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश-विदेश से मिले अनमोल उपहारों की नीलामी का सातवां संस्करण अब शुरू हो चुका है। राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (National Gallery of Modern Art), नई दिल्ली में इन उपहारों की विशेष प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसे आम जनता के लिए खोला गया है।

1300 से अधिक उपहारों की नीलामी

केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जानकारी दी कि इस बार की ई-नीलामी में 1,300 से अधिक उपहारों को शामिल किया गया है। इनमें प्रधानमंत्री मोदी की पेंटिंग्स, देवी-देवताओं की मूर्तियां, शिल्पकृतियां, खेल जगत की स्मृतियां, और भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाली कई दुर्लभ वस्तुएं शामिल हैं।

सांस्कृतिक विविधता का अनोखा संगम

इस संग्रह में भारत के विभिन्न राज्यों की समृद्ध विरासत और कारीगरी की झलक मिलती है:

  • जम्मू-कश्मीर की कढ़ाईदार पश्मीना शॉल
  • तमिलनाडु की तंजावुर पेंटिंग ‘राम दरबार’
  • गुजरात की प्रसिद्ध रोगन कला में ‘ट्री ऑफ लाइफ’
  • नगालैंड की हाथ से बुनी पारंपरिक शॉल
  • नटराज की कांस्य प्रतिमा और अन्य धार्मिक मूर्तियां

ऑनलाइन बोली: 17 सितंबर से शुरू

इन उपहारों पर ई-नीलामी के जरिए बोली लगाई जा सकती है। यह नीलामी आधिकारिक पोर्टल www.pmmementos.gov.in पर 17 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक नागरिक संग्रहालय में जाकर वस्तुएं देख सकते हैं और फिर ऑनलाइन बोली में भाग ले सकते हैं।

‘नमामि गंगे’ को जाएगी पूरी राशि

नीलामी से प्राप्त पूरी आय केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘नमामि गंगे’ को समर्पित की जाएगी। यह परियोजना गंगा नदी के संरक्षण और पारिस्थितिक पुनर्जीवन के लिए चलाई जा रही है।

अब तक ₹50 करोड़ से अधिक जुटे

प्रधानमंत्री मोदी को मिले उपहारों की पहली नीलामी जनवरी 2019 में हुई थी। तब से अब तक हजारों वस्तुएं नीलाम की जा चुकी हैं, जिससे कुल मिलाकर ₹50 करोड़ से अधिक की राशि ‘नमामि गंगे’ परियोजना को सौंपी जा चुकी है।

अगर आप भी लेना चाहते हैं ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्मृति चिन्ह, तो यह मौका न चूकें!

नीलामी के लिए पंजीकरण और बोली प्रक्रिया की जानकारी के लिए विज़िट करें:
👉 www.pmmementos.gov.in