डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि राष्ट्रपिता के आदर्श और स्वदेशी पर उनका जोर, भारत को एक विकसित और आत्मनिर्भर देश बनने की राह पर गाइड करते रहेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी ने हमेशा स्वदेशी पर विशेष जोर दिया जो कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लिए सरकार के संकल्प का एक मूलभूत स्तंभ भी है। मोदी ने कहा कि स्वदेशी का उनका आह्वान एक विकसित भारत का मूलभूत सिद्धांत है।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच X पर पोस्ट किया, ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर मेरा शत-शत नमन।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पूज्य बापू का हमेशा स्वदेशी पर बल रहा, जो विकसित और आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का भी आधारस्तंभ है। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व देशवासियों को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।’
सीएम योगी क्या बोले?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात कर समृद्ध, न्यायपूर्ण और विकसित भारत के निर्माण में अपना श्रेष्ठ योगदान देने का आह्वान किया। योगी आदित्यनाथ ने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन।’
उन्होंने लिखा, ‘श्रद्धेय ‘बापू’ का सत्यनिष्ठ आचरण, अहिंसा की उनकी अडिग साधना और मानवता के प्रति अनन्य करुणा संपूर्ण विश्व को सदैव आलोकित करती रहेंगी।’ मुख्यमंत्री ने आह्वान किया, ‘आइए, ‘बापू’ के आदर्शों को आत्मसात कर समृद्ध, न्यायपूर्ण और विकसित भारत के निर्माण में अपना श्रेष्ठ योगदान दें।’ बता दें कि महात्मा गांधी की 1948 में आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
कांग्रेस ने क्या कहा?
कांग्रेस ने X पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सत्य और अहिंसा के पुजारी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन। बापू के आदर्श हमें न्याय और शांति की राह का अनुसरण करने के लिए सदैव प्रेरित करते रहेंगे।’
अमित शाह क्या बोले?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि राष्ट्रपिता के विचार पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। X पर पोस्ट करते हुए शाह ने लिखा, ‘महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें असंख्य प्रणाम। महात्मा ने भाषा, क्षेत्र और जाति से बंटे देश को एकजुट किया और स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा दी। उनके विचार, जिन्होंने स्वदेशी, स्वतंत्रता और स्वच्छता को एक साथ बुनकर एक गौरवशाली भारत की कल्पना की, हमें प्रेरित करते रहेंगे।’
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए X पर पोस्ट किया, ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन।’
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एक बड़ा पोस्ट शेयर किया, जिसमें गांधी के वैश्विक प्रभाव और नैतिक दर्शन पर प्रकाश डाला गया। रिजिजू ने पोस्ट किया, ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। सत्य, अहिंसा और सद्भाव पर आधारित उनका जीवन दर्शन न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए शांति, नैतिकता और मानवीय गरिमा को बढ़ावा देने में एक मार्गदर्शक प्रकाश का काम करता है। करुणा, सहिष्णुता और सामाजिक सद्भाव पर उनके विचार एक न्यायपूर्ण, समावेशी और मानवीय समाज के निर्माण के लिए एक मजबूत नींव प्रदान करते हैं, जो वैश्विक शांति और मानव कल्याण का मार्ग प्रशस्त करते हैं।’
शहीद दिवस
मोहनदास करमचंद गांधी, जिन्हें लोकप्रिय रूप से महात्मा गांधी के नाम से जाना जाता है, स्वतंत्रता संग्राम में अपने अलग योगदान के लिए भारत के राजनीतिक इतिहास में सबसे सम्मानित नेता बने हुए हैं। ‘अहिंसा’ और सविनय अवज्ञा के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता के माध्यम से, गांधी ने लाखों लोगों को संगठित किया और ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन को समाप्त करने में निर्णायक भूमिका निभाई।
प्यार से बापू कहे जाने वाले गांधी की 30 जनवरी, 1948 को हत्या कर दी गई थी। उनकी पुण्यतिथि हर साल शहीद दिवस के रूप में मनाई जाती है, जिसमें देश भर के नेता और नागरिक शांति, एकता और नैतिक साहस की उनकी स्थायी विरासत को श्रद्धांजलि देते हैं।