Home » खेल » प्रधानमंत्री से मिली वर्ल्ड चैंपियन बेटियां, पीएम को गिफ्ट दी ऑटोग्राफ की हुई स्पेशल जर्सी, स्मृति मंधाना ने कहा-प्रधानमंत्री ने किया प्रेरित

प्रधानमंत्री से मिली वर्ल्ड चैंपियन बेटियां, पीएम को गिफ्ट दी ऑटोग्राफ की हुई स्पेशल जर्सी, स्मृति मंधाना ने कहा-प्रधानमंत्री ने किया प्रेरित

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम मंगलवार को विश्व कप जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. वे दिल्ली स्थित पीएम आवास पहुंची और उनसे मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी और. . .

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम मंगलवार को विश्व कप जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. वे दिल्ली स्थित पीएम आवास पहुंची और उनसे मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी और टूर्नामेंट में लगातार तीन हार के बाद टीम की शानदार वापसी की सराहना की. भारतीय टीम के साथ बीसीसीआई प्रेसिडेंट मिथुन मन्हास और कोच अमोल मजूमदार भी मौजूद रहे. बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल होने वाली प्रतिका रावल व्हीलचेयर पर दिखीं.

अब हमारे पास ट्रॉफी है- कप्तान हरमनप्रीत कौर

पीएम मोदी ने कहा कि टीम ने न केवल खेल के मैदान पर बल्कि पूरे देश के दिलों में भी जगह बनाई है. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने याद किया कि उन्होंने 2017 में प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी, लेकिन तब उनके पास ट्रॉफी नहीं थी. हरमनप्रीत ने मुस्कुराते हुए कहा कि अब जब हमारे पास ट्रॉफी है, हम उनसे बार-बार मिलना चाहेंगे.

स्मृति मंधाना ने कहा- पीएम ने किया प्रेरित

स्मृति मंधाना ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें हमेशा प्रेरित किया है. वे सभी के लिए प्रेरणा रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे आज लड़कियां सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और यह प्रधानमंत्री की वजह से है. हरमनप्रीत ने प्रधानमंत्री से पूछा कि वह हमेशा वर्तमान में कैसे रहते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा करना उनके जीवन का हिस्सा बन गया है और उनकी आदत बन गई है.

फिट इंडिया’ अभियान को आगे बढ़ाने की अपील


इस खास मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से ‘फिट इंडिया’ अभियान को आगे बढ़ाने की अपील की, खासकर देशभर की लड़कियों के बीच. उन्होंने मोटापे की बढ़ती समस्या पर चिंता जताई और कहा कि फिट रहना उतना ही जरूरी है जितना सफल होना. पीएम ने खिलाड़ियों से कहा कि वे अपने स्कूलों में जाकर बच्चों को प्रेरित करें ताकि नई पीढ़ी भी खेलों में आगे बढ़ सके.

प्रधानमंत्री क्रांति गौड़ के भाई को मिलने दिया निमंत्रण


प्रधानमंत्री ने अमनजोत कौर के अब तक के सबसे खास कैच के बारे में भी चर्चा की, जो उन्होंने कई बार फंबल करने के बाद लिया था. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा फंबल है जिसे देखना उन्हें पसंद है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कैच करते समय आपको गेंद दिख रही होगी, लेकिन कैच के बाद आपको ट्रॉफी दिख रही होगी. क्रांति गौड़ ने बताया कि कैसे उनके भाई प्रधानमंत्री के बहुत बड़े प्रशंसक हैं, जिस पर प्रधानमंत्री ने तुरंत उनसे मिलने का खुला निमंत्रण दिया.

Web Stories
 
ये 5 तरह के लोग होते हैं घबराहट के आसान शिकार कौन हैं आशीष चंचलानी जिनके इश्क में गिरफ्तार बताई जा रहीं एक्ट्रेस एली अवराम! नवविवाहित दुल्हन के लिए 7 शानदार साड़ी आइडियाज खाली पेट मुन्नका-पानी पीने से मिले ये आश्चर्यजनक लाभ रोज़ाना एक लौंग चबाएं — जानिए 6 जबरदस्त फायदे