Home » देश » प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर संगम में उमड़ा जनसैलाब, सुबह साढ़े नौ बजे तक दो करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर संगम में उमड़ा जनसैलाब, सुबह साढ़े नौ बजे तक दो करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

प्रयागराज। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज माघ मेले में आज संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। घाटों पर लोग ही लोग नजर आए। सुबह 9:30 बजे तक करीब दो करोड़ लोग स्नान कर चुके थे। प्रशासन का दावा है. . .

प्रयागराज। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज माघ मेले में आज संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। घाटों पर लोग ही लोग नजर आए। सुबह 9:30 बजे तक करीब दो करोड़ लोग स्नान कर चुके थे। प्रशासन का दावा है कि आज देर शाम तक कम से कम चार करोड़ लोग डुबकी लगाएंगे। इधर, मेले मे भीषण कोहरा भी है। विजिबिलिटी 10 मीटर तक रह गई है। कुछ दिखाई न देने की वजह से लोग अपनों से छूट भी रहे थे। इस बीच चुंगी पर एक साथ भीड़ आ गई। पुलिस ने रोका तो भीड़ बैरिकेडिंग हटाकर आगे बढ़ी। पुलिस अनाउंसमेंट कर लोगों से हाथ पकड़कर चलने को कहती रही। लोग सुबह 4 बजे से ही जय गंगा मैया के उद्घोष के साथ स्नान करना शुरू कर दिए थे। स्नान के बाद श्रद्धालु लेटे हनुमान जी के दर्शन भी करते नजर आए। भीड़ को देखते हुए अक्षयवट के दर्शन बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा, नावों का संचालन भी बंद है।

भक्तों ने लगाई पुण्य की डुबकी

मौनी अमावस्या पर रिकॉर्ड श्रद्धालु समागम स्नान के लिए पहुंचे। साढ़े 9 बजे तक 2 करोड़ श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में पुण्य की डुबकी लगा चुके हैं। प्रयागराज में माघ मेले के तीसरे प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पर पहुंचे।

संगम नोज से भेजा जा रहा बाहर

मेला क्षेत्र में प्रयागराज की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर जोगिंदर कुमार और डीएम समेत सभी बड़े अधिकारी भी मौजूद हैं। स्नान करने वालों को संगम नोज से तुरंत बाहर भेजा जा रहा है। ताकि भीड़ एकत्र न हो। प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालु बड़ी संख्या में पवित्र स्नान करने आ रहे हैं।

एटीएस की मोबाइल गश्ती टीमें सक्रिय

माघ मेले के लिए उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा उच्च सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यूपी एटीएस की मोबाइल गश्ती टीमें मेला क्षेत्र की निगरानी कर रही हैं। मौनी अमावस्या के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम घाट पर पवित्र स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम