Home » पश्चिम बंगाल » प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग , लाखों का नुकसान

प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग , लाखों का नुकसान

जलपाईगुड़ी: भीषण आग में प्लास्टिक का एक गोदाम जल कर राख हो गया| घटना बुधवार देर रात जलपाईगुड़ी नगर पालिका की शिल्प समिति इलाके की है। करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर. . .

जलपाईगुड़ी: भीषण आग में प्लास्टिक का एक गोदाम जल कर राख हो गया| घटना बुधवार देर रात जलपाईगुड़ी नगर पालिका की शिल्प समिति इलाके की है। करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया| घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने घनी आबादी वाले इलाके में प्लास्टिक के गोदाम को अनुमति दिए जाने को लेकर नगर पालिका की भूमिका पर सवाल उठाया है। बताया जाता है स्थानीय लोगों ने कल रात करीब 1.30 बजे प्लास्टिक के गोदाम में आग लगते देखा । लोगों ने तत्काल फायर स्टेशन को इसकी खबर दी। खबर मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गए । चूंकि प्लास्टिक के गोदाम के पास में कराला नदी है, फायर ब्रिगेड कर्मियों ने वहां से पानी लेकर आग पर  काबू पाया । गोदाम के मालिक ने दीपक कुमार गोयल ने बताया गोदाम में बिजली कनेक्शन नहीं था। फिर भी गोदाम में आग कैसे लगी। यह समझ में नहीं आता।  अगलगी में लाखों के नुक्सान की बात कही जा रही है, हलाकि अब तक इस हादसे में किस तरह के हताहत की खबर नहीं है। दमकल कर्मी आग लगी के कारणों की जाँच शुरू कर दी है।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन