Home » क्राइम » पड़ोसी ने पहले फेंकी घर के सामने मरी बकरी, फेंकने पर कर दी पिटाई

पड़ोसी ने पहले फेंकी घर के सामने मरी बकरी, फेंकने पर कर दी पिटाई

मालदा। घर के सामने एक मरी बकरी को फेंक देने का विरोध करने पर पिटाई करने का मामला सामने आया है। कालियाचक के नाजिरपुर बाजार इलाके के रहने वाले एक परिवार ने आरोप लगाया है कि पड़ोस में रहने वाले. . .

मालदा। घर के सामने एक मरी बकरी को फेंक देने का विरोध करने पर पिटाई करने का मामला सामने आया है। कालियाचक के नाजिरपुर बाजार इलाके के रहने वाले एक परिवार ने आरोप लगाया है कि पड़ोस में रहने वाले सैयद शादाब और उसके साथियों ने पहले तो घर के सामने एक मरी बकरी को फेंक दी और जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उन्होंने पिटाई शुरू कर दी। आरोप है कि सैयद शादाब और उसके साथियों ने परिवार के तीन सदस्यों की पिटाई की है, जिससे उनको गंभीर चोटें आयी है और सभी को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
घायल युवक राज नादाब ने बताया कि उनके घर के सामने आरोपियों ने एक मरी बकरी फेंक दी। हमनें उनसे उसे हटाने को कहा। इसके बाद ही सैयद शादाब और उसके साथियों ने उन पर हमला कर उन्हें पीटा। घटना की कालियाचक थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Web Stories
 
रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन रोजाना तेज चलने से दूर रहती हैं ये परेशानियां