Home » पश्चिम बंगाल » फसल के बाद हाथियों ने बिजली ट्रांसमिशन लाइनों को भी किया नष्ट

फसल के बाद हाथियों ने बिजली ट्रांसमिशन लाइनों को भी किया नष्ट

अलीपुरद्वार। फालाकाटा ब्लॉक में देर रात हाथियों के झुंड में जमकर उत्पात मचाया। इस बार हाथियों का झुंड सिर्फ फसल बर्बाद करके ही नहीं रुका, इस बार उनका गुस्सा बिजली ट्रांसमिशन लाइन पर भी गिरा। इसके अलावा हाथी के हमले. . .

अलीपुरद्वार। फालाकाटा ब्लॉक में देर रात हाथियों के झुंड में जमकर उत्पात मचाया। इस बार हाथियों का झुंड सिर्फ फसल बर्बाद करके ही नहीं रुका, इस बार उनका गुस्सा बिजली ट्रांसमिशन लाइन पर भी गिरा। इसके अलावा हाथी के हमले से एक परिवार भी प्रभावित हुआ। डुआर्स में तसाटी चाय बागानों की स्मार्ट लाइनों पर बारिश के बीच लगभग 12 हाथियों का एक झुंड बुधवार देर रात उत्पात मचाने लगा।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हाथियों के समूह ने इलाके में लगे सुपारी के बागान को नष्ट कर दिया। बिजली के खंभे भी तोड़ दिए। इसके चलते उस इलाके की बिजली काट दी गई है। बुधवार की देर रात जंगली हाथियों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। लगभग आधे घंटे तक उत्पात मचाने के बाद वे रात के अंधेरे में गायब हो गए। इस घटना से उस इलाके में काफी दहशत फैल गई है.

Web Stories
 
घर के प्रमुख द्वार पर ये चीजें लगाने से नकारात्मक शक्तियों से मिलेगा छुटकारा Margashirsha Amavasya 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से जीवन में आएगी खुशहाली बार-बार लगती है भूख? हो सकती हैं ये परेशानियां सर्दियों में खजूर खाने के ये फायदे जानेंगे तो चौंक जाएंगे रात में तलवों में तेल लगाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे