Home » पश्चिम बंगाल » फालाकाटा मिलरोड ओवरब्रिज से वयस्क बाइसन का शव बरामद, ट्रेन के धक्के से मौत की संभावना

फालाकाटा मिलरोड ओवरब्रिज से वयस्क बाइसन का शव बरामद, ट्रेन के धक्के से मौत की संभावना

अलीपुरद्वार। रेलवे लाइन के उपर से एक वयस्क बाइसन का शव बरामद को लेकर हलचल मच गयी। घटना फालाकाटा के वार्ड नंबर 11 के गोपनगर इलाके में सोमवार को हुई। स्थानीय निवासियों ने फालाकाटा मिलरोड ओवरब्रिज से कुछ ही दूरी. . .

अलीपुरद्वार। रेलवे लाइन के उपर से एक वयस्क बाइसन का शव बरामद को लेकर हलचल मच गयी। घटना फालाकाटा के वार्ड नंबर 11 के गोपनगर इलाके में सोमवार को हुई।
स्थानीय निवासियों ने फालाकाटा मिलरोड ओवरब्रिज से कुछ ही दूरी पर रेलवे लाइन पर बाइसन को मृत पाया गया। सूचना मिलने पर रेलकर्मी व जलदापाड़ा के वनकर्मी मौके पर पहुंचे। बाइसन रेलवे लाइन की दो पटरियों के बीच गिर पाया गया, उसके शरीर पर कई जख्म थे। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मौत संभवत: ट्रेन के धक्के से हुई है।
हालांकि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम के बाद पता चल पाएगी। जलदापाड़ा वन विभाग के वन अधिकारियों ने बाइसन का शव बरामद किया शव को पोस्टमार्टम के लिए जलदापाड़ा ले जाया गया है।