बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु में बुधवार दोपहर एक दुस्साहसिक वारदात हो गई। यहां बड़े ही योजनाबद्ध तरीके से 5 से 6 बदमाशों ने मिल कर एक बड़ी लूट को अंजाम दिया। बदमाश आयकर और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) अधिकारी बनकर आए और नकदी ले जा रही एक एटीएम वैन को दिन दहाड़े लूट कर फरार हो गए। दक्षिण बेंगलुरु के एक व्यस्त फ्लाईओवर पर हुई इस घटना में एटीएम वैन से करीब 7 करोड़ 11 लाख रुपए लूट लिए गए।
वैन में बंदूकधारी भी थे मौजूद
यह घटना दोपहर करीब साढें 12 बजे से एक बजे के बीच उस दौरान हुई जब CMS Info Systems नामक कंपनी की कैश वैन HDFC बैंक, JP नगर से 22 किलोमीटर दूर HBR लेआउट जा रही थी। इस वैन में तीन बक्सों में कैश मौजूद था। यह वैन जब जयनगर 2nd ब्लॉक, अशोक पिलर के पास पहुंची तभी एक छोटी कार हैचबैक कार, मारुति ज़ेन ने वैन को रास्तें में रोक दिया। इस दौरान वैन में ड्राइवर बिनोद कुमार के अलावा कैश संरक्षक आफताब और राजन्ना और तम्मैया नामक दो बंदूकधारी भी मौजूद थे।