Home » क्राइम » फिल्मी स्टाइल में 7.11 करोड़ की लूट : टैक्स अफसर बनकर आए और दिनदहाड़े HDFC की कैश वेन से करोड़ों लूट ले गए

फिल्मी स्टाइल में 7.11 करोड़ की लूट : टैक्स अफसर बनकर आए और दिनदहाड़े HDFC की कैश वेन से करोड़ों लूट ले गए

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु में बुधवार दोपहर एक दुस्साहसिक वारदात हो गई। यहां बड़े ही योजनाबद्ध तरीके से 5 से 6 बदमाशों ने मिल कर एक बड़ी लूट को अंजाम दिया। बदमाश आयकर और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) अधिकारी. . .

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु में बुधवार दोपहर एक दुस्साहसिक वारदात हो गई। यहां बड़े ही योजनाबद्ध तरीके से 5 से 6 बदमाशों ने मिल कर एक बड़ी लूट को अंजाम दिया। बदमाश आयकर और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) अधिकारी बनकर आए और नकदी ले जा रही एक एटीएम वैन को दिन दहाड़े लूट कर फरार हो गए। दक्षिण बेंगलुरु के एक व्यस्त फ्लाईओवर पर हुई इस घटना में एटीएम वैन से करीब 7 करोड़ 11 लाख रुपए लूट लिए गए।

वैन में बंदूकधारी भी थे मौजूद

यह घटना दोपहर करीब साढें 12 बजे से एक बजे के बीच उस दौरान हुई जब CMS Info Systems नामक कंपनी की कैश वैन HDFC बैंक, JP नगर से 22 किलोमीटर दूर HBR लेआउट जा रही थी। इस वैन में तीन बक्सों में कैश मौजूद था। यह वैन जब जयनगर 2nd ब्लॉक, अशोक पिलर के पास पहुंची तभी एक छोटी कार हैचबैक कार, मारुति ज़ेन ने वैन को रास्तें में रोक दिया। इस दौरान वैन में ड्राइवर बिनोद कुमार के अलावा कैश संरक्षक आफताब और राजन्ना और तम्मैया नामक दो बंदूकधारी भी मौजूद थे।

Web Stories
 
अगहन माह की अमावस्या तिथि पर इन चीजों का दान करने से होगी तरक्की COPD के मरीज इन बातों का रखें ध्यान चेहरे पर साबुन लगाने से पहले जान लीजिए इसके भारी नुकसान सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये सुपरफूड सर्दियों में फटी एड़ियों को मक्खन जैसा बनाने के लिए अपनाएं ये नुस्खे