Home » मनोरंजन » फिल्म ‘‘तेरे इश्क में’ रिव्यू : प्यार, पागलपन और तबाही, इंटेंस लव स्टोरी में धनुष ने फिर जगाईं ‘रांझणा’ की यादें

फिल्म ‘‘तेरे इश्क में’ रिव्यू : प्यार, पागलपन और तबाही, इंटेंस लव स्टोरी में धनुष ने फिर जगाईं ‘रांझणा’ की यादें

डेस्क। लंबे इंतजार के बाद आनंद एल राय की मच-अवेटेड फिल्म ‘तेरे इश्क में’ आज, 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। ‘रांझणा’ और ‘अतरंगी रे’ के बाद धनुष और आनंद एल राय की जोड़ी तीसरी बार. . .

डेस्क। लंबे इंतजार के बाद आनंद एल राय की मच-अवेटेड फिल्म ‘तेरे इश्क में’ आज, 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। ‘रांझणा’ और ‘अतरंगी रे’ के बाद धनुष और आनंद एल राय की जोड़ी तीसरी बार साथ आई है। फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही फैंस के बीच जबरदस्त बज बना दिया था, और अब ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ देखने वालों के रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं।
अगर आप भी इस वीकेंड यह फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले जान लें कि पब्लिक और क्रिटिक्स का इस पर क्या कहना है।

कहानी: जुनून और गुस्से का कॉकटेल

फिल्म की कहानी शंकर (धनुष) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक गुस्सैल और आक्रामक युवक है। उसकी मुलाकात होती है मुक्ती (कृति सेनन) से। शंकर का प्यार मासूम नहीं बल्कि जुनूनी है। कहानी में प्यार, धोखा, और गुस्से का ऐसा मिश्रण है जो आपको ‘रांझणा’ के कुंदन की याद दिला सकता है, लेकिन यह उससे काफी डार्क है। क्या शंकर का यह ‘टॉक्सिक’ प्यार मुक्ती को पा सकेगा या सब कुछ तबाह कर देगा? यही फिल्म का सार है।

एक्टिंग और डायरेक्शन

धनुष (Dhanush): हर बार की तरह धनुष ने साबित कर दिया है कि वे एक्टिंग के पावरहाउस क्यों हैं। एक आक्रामक प्रेमी के रूप में उनकी आंखों का गुस्सा और दर्द सीधे दिल में उतरता है। फैंस सोशल मीडिया पर उनके परफॉरमेंस को ‘मास्टरपीस’ बता रहे हैं।
कृति सेनन (Kriti Sanon): कृति ने मुक्ती के किरदार में जान डाल दी है। इमोशनल सीन्स में उनकी पकड़ मजबूत है और धनुष के साथ उनकी केमिस्ट्री फ्रेश लगती है।
डायरेक्शन: आनंद एल राय ने छोटे शहर के रोमांस को बड़े पर्दे पर खूबसूरती से उतारा है। हालांकि, कुछ लोगों को फिल्म का सेकंड हाफ थोड़ा खींचा हुआ लग सकता है।

म्यूजिक: ए.आर. रहमान का जादू

फिल्म की जान इसका संगीत है। ए.आर. रहमान (A.R. Rahman) और इरशाद कामिल की जोड़ी ने एक बार फिर जादू बिखेरा है। बैकग्राउंड स्कोर फिल्म के इंटेंस सीन्स को और गहरा बनाता है। गाने कहानी को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन