सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के निकट फुलबाड़ी इंडस्ट्रियल पार्क में एक सुरक्षा कर्मी का फंदे से लटका शव बरामद किये जाने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। बताया जाता है सुरक्षा कर्मी का बड़ा भाई मोंटू बर्मन आज सुबह करीब 10 बजे उसके कमरे में फंदे से लटका देखा ।
जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी के निकट पुतिमारी स्थित फूलबाड़ी औद्योगिक पार्क में तीन साल से ये दोनों भाई मोंटू बर्मन और जामिनी बर्मन सुरक्षा कर्मी का काम कर रहे थे। आज सुबह रहस्यमय तरीके से उनकी मौत हो गई। जामिनी बर्मन का घर कूचबिहार जिले के शीतलकुची थाना अंतर्गत केसुर बाड़ी गांव में है। उनकी एक पत्नी और एक बेटी है।
इधर घटना की सूचना मिलने पर न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed.