सिलीगुड़ी: फुलबारी 1 नम्बर ग्राम पंचायत में तृणमूल कांग्रेस के तत्वावधान में दुर्गा पूजा के उपलक्ष में पुरोहितों में वस्त्र वितरण किया गया। 75 पुरोहितों को इस कार्यक्रम के माध्यम से वस्त्र प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में फुलबारी 1 नम्बर ग्राम पंचायत के तृणमूल कांग्रेस के बूथ सभापति सागर महंतो, जिला प्रेसिडेंट देबासिश परमाणिक, प्रेसिडेंट मोहमद अहिर , अंचल प्रधान नमिता कोरती के साथ ही बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे।
Post Views: 0