Home » पश्चिम बंगाल » फूलबाड़ी बैराज में डूबे किशोर का शव बरामद

फूलबाड़ी बैराज में डूबे किशोर का शव बरामद

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के फूलबाड़ी महानंदा बैराज में नहाने के दौरान सोमवार को एक किशोर डूब गया था। काफी खोजबिन के बाद भी कल शव का पता नहीं चल पाया। मंगलवार को एडीआरएफ की टीम ने काफी खोजबिन के बाद उसका. . .

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के फूलबाड़ी महानंदा बैराज में नहाने के दौरान सोमवार को एक किशोर डूब गया था। काफी खोजबिन के बाद भी कल शव का पता नहीं चल पाया। मंगलवार को एडीआरएफ की टीम ने काफी खोजबिन के बाद उसका शव बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन चल रही है।