Home » पश्चिम बंगाल » बंगाल बंद का असर देखने को मिला : आदिवासी सेंगेल अभियान द्वारा मालदा जिले के विभिन्न हिस्सों में किया गया प्रदर्शन

बंगाल बंद का असर देखने को मिला : आदिवासी सेंगेल अभियान द्वारा मालदा जिले के विभिन्न हिस्सों में किया गया प्रदर्शन

मालदा : आदिवासी सेंगेल अभियान द्वारा राज्य भर में आहूत 12 घंटे के बंद का असर आज मालदा जिले के हबीबपुर प्रखंड के आइहो बस स्टैंड पर देखने को मिला। गुरुवार की सुबह आदिवासी सेंगेल अभियान के कार्यकर्ताओं व समर्थकों. . .

मालदा : आदिवासी सेंगेल अभियान द्वारा राज्य भर में आहूत 12 घंटे के बंद का असर आज मालदा जिले के हबीबपुर प्रखंड के आइहो बस स्टैंड पर देखने को मिला। गुरुवार की सुबह आदिवासी सेंगेल अभियान के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने आइहो बस स्टैंड पर सड़क जाम कर दिया। इससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया।
नतीजतन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा 12 घंटे की नाकेबंदी की खबर मिलते ही हबीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। आज के नाकेबंदी का नेतृत्व पश्चिम बंगाल आदिवासी कल्याण समिति के जिला कोषाध्यक्ष दुर्गा दास किसकु ने किया।

Web Stories
 
नवविवाहित दुल्हन के लिए 7 शानदार साड़ी आइडियाज खाली पेट मुन्नका-पानी पीने से मिले ये आश्चर्यजनक लाभ रोज़ाना एक लौंग चबाएं — जानिए 6 जबरदस्त फायदे रोज़ाना Eye Liner लगाने से हो सकते हैं ये 7 नुकसान भुने हुए चने और गुड़ — सेहत के लिए ये हैं चौंकाने वाले लाभ