कोलकाता। देशभर में वोटर लिस्ट की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर ) प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है। पश्चिम बंगाल के साथ-साथ 9 राज्यों और 3 केंद्रशासित प्रदेशों में यह प्रक्रिया चल रही है। इसी दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी सड़कों पर उतरे।
इस प्रक्रिया के तहत अब एन्यूमरेशन यानी घर-घर जाकर वास्तविक मतदाताओं की गिनती की जा रही है। बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) मतदाताओं के घर जाकर एन्यूमरेशन फॉर्म भरवा रहे हैं। इस फॉर्म पर मतदाता का हस्ताक्षर होना जरूरी है, तभी उसका नाम प्रारंभिक मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा।
7 हजार सहायता केंद्र बनाए टीएमसी ने
अभिषेक बनर्जी ने बताया कि कोचबिहार से काकद्वीप तक टीएमसी ने करीब 7,000 सहायता केंद्र खोले हैं, जहां लोगों को वोटर लिस्ट संशोधन की प्रक्रिया में मदद दी जा रही है। उन्होंने कहा, “जब तक मतदाता सूची संशोधन का कार्य चलेगा, टीएमसी के कार्यकर्ता जनता के साथ रहेंगे।”
“अब मोदी सरकार खुद वोटर चुन रही है”
एक बड़ी रैली के बाद आयोजित सभा में अभिषेक बनर्जी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “पहले जनता सरकार चुनती थी, अब नरेंद्र मोदी की सरकार अपनी मर्ज़ी से वोटर चुन रही है।” उन्होंने दावा किया कि सिर्फ दो दिन की तैयारी में टीएमसी ने यह विशाल रैली आयोजित की है और आने वाले समय में दिल्ली जाकर बंगाल की ताकत दिखाएगी।
संविधान हाथ में लेकर उतरीं ममता बनर्जी
रैली के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हाथ में संविधान लेकर उतरीं। अभिषेक बनर्जी उनके साथ मौजूद थे। ममता ने कहा कि संविधान ही जनता की सबसे बड़ी ताकत है और किसी भी कीमत पर लोकतंत्र की रक्षा की जाएगी।