Home » पश्चिम बंगाल » बंगाल में नहीं थम रहा झड़प का सिलसिला, भांगड़ में बमबारी के बीच भागती दिखी पुलिस

बंगाल में नहीं थम रहा झड़प का सिलसिला, भांगड़ में बमबारी के बीच भागती दिखी पुलिस

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद से राज्य के विभिन्न हिस्सों से हिंसा, हंगामा और तोड़फोड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात दक्षिण 24 परगना के. . .

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद से राज्य के विभिन्न हिस्सों से हिंसा, हंगामा और तोड़फोड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात दक्षिण 24 परगना के भांगड़ इलाके में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के एक नेता के घर हमला और तोड़फोड़ के आरोप लगे हैं। दावा है कि बम भी फेंके गए हैं। इसका आरोप इंडियन सेकुलर फ्रंट (आईएसएफ) कार्यकर्ताओं पर लगा है। चलताबेरिया गांव में कुतुबुद्दीन अली शेख नाम के एक तृणमूल नेता के घर देर रात हमले हुए हैं। मंगलवार को उन्होंने दावा किया है कि आईएसएफ कार्यकर्ताओं ने बम से हमले किए हैं। मौके से बम के हिस्से भी बरामद किए गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने इन्हें बरामद कर जांच शुरू कर दी है।
भांगड़ दो नंबर ब्लॉक के बीडीओ दफ्तर में सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के विवादित नेता अराबुल इस्लाम के बुलावे पर कुतुबुद्दीन नामांकन दाखिल करने के लिए गए थे। उसके बाद देर रात लौटकर विश्राम कर रहे थे तभी पथराव और बमबारी शुरू हो गई। उसी समय काशीपुर थाने को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। इधर मंगलवार को आईएएफ के विधायक नौशाद सिद्दीकी ने कहा है कि तृणमूल कार्यकर्ताओं और नेताओं पर कोई हमला नहीं कर सकता। हकीकत यह है कि तृणमूल वाले आपसी गुटबाजी में ही एक दूसरे को मार रहे हैं।

Web Stories
 
सोमवार के दिन ये उपाय करने से जीवन में आएगी खुशहाली स्कार्फ खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान पार्टी में हैंडसम लुक के लिए Rohit Saraf से लें आइडियाज मंगल देव के गोचर से इन राशियों के आएंगे अच्छे दिन जीभ से जुड़े इन संकेतों को भूल से भी न करें इग्नोर