Home » लेटेस्ट » बंगाल में SIR :ममता सरकार की मंत्री शशि पांजा को विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मिला नोटिस, प्रक्रिया पर उठाए सवाल

बंगाल में SIR :ममता सरकार की मंत्री शशि पांजा को विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मिला नोटिस, प्रक्रिया पर उठाए सवाल

कोलकाता। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर हो रहे लगातार विरोधों के बीच पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पांजा ने रविवार को बताया कि उन्हें वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत सुनवाई का नोटिस मिला है। उन्होंने आरोप. . .

कोलकाता। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर हो रहे लगातार विरोधों के बीच पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पांजा ने रविवार को बताया कि उन्हें वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत सुनवाई का नोटिस मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह काम बहुत जल्दबाजी और बिना तैयारी के हो रहा है, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

क्या बोली मंत्री?

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने दावा किया कि 2002 में जब आखिरी बार यह प्रक्रिया हुई थी, तब उनका नाम लिस्ट में था। उन्होंने कहा कि इस बार उन्होंने सारे कागज जमा किए थे, फिर भी उन्हें ‘अनमैप्ड’ बताकर नोटिस भेजा गया है। उन्होंने कहा, “यह मेरी गलती नहीं है, फिर भी मुझे यह इनाम मिला है।”

मंत्री बोली आम जनता हो रही परेशान

सूत्रों के मुताबिक, मंत्री को रविवार दोपहर सुनवाई के लिए बुलाया गया है। पांजा ने कहा कि वह इस प्रोसेस के दौरान मंत्री होने का कोई फायदा नहीं उठाएंगी और सुनवाई में शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि सुनवाई उनके इलाके में ही है, लेकिन इस प्रक्रिया से आम जनता बहुत परेशान हो रही है।

नेता ने भाजपा पर लगाए आरोप

टीएमसी नेता देबांग्शु भट्टाचार्य ने भी बताया कि उन्हें और उनके परिवार को भी नोटिस मिला हैं। उन्होंने कहा कि उनके कागज सही थे और 2002 की लिस्ट में नाम भी था। टीएमसी आईटी सेल के इंचार्ज भट्टाचार्य ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा एआई (एआई) तकनीक से सोशल मीडिया पर नजर रख रही है और विरोध करने वालों को चुन-चुनकर निशाना बना रही है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम