Home » पश्चिम बंगाल » बंगाल सरकार के आदेश को निखिल बंग शिक्षक समिति ने बताया काला क़ानून, आन्दोलन करने की दी धमकी

बंगाल सरकार के आदेश को निखिल बंग शिक्षक समिति ने बताया काला क़ानून, आन्दोलन करने की दी धमकी

जलपाईगुड़ी। टिफिन के समय केवल टिफिन ही खाया जाए और कोई आंदोलन नहीं किया जा सकता है। शिक्षक संघ और राज्य समन्वय समिति ने राज्य सरकार द्वारा जारी इस काले कानून के खिलाफ आवाज बुलंद की है। सोमवार को जलपाईगुड़ी. . .

जलपाईगुड़ी। टिफिन के समय केवल टिफिन ही खाया जाए और कोई आंदोलन नहीं किया जा सकता है। शिक्षक संघ और राज्य समन्वय समिति ने राज्य सरकार द्वारा जारी इस काले कानून के खिलाफ आवाज बुलंद की है।
सोमवार को जलपाईगुड़ी जिले के निखिल बंग शिक्षक समिति के जिला सचिव सहित अन्य सदस्य इस मामले पर संगठन की स्थिति से अवगत कराने के लिए डीआई कार्यालय पहुंचे।
घटना के संबंध में संस्था के जिला सचिव बिप्लब झा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हाल ही में जारी किए गए काले कानून के खिलाफ संगठन की स्थिति से डीआई को अवगत कराया जायेगा। लेकिन चुकी आज डीआई अधिकारी मौजूद नहीं है, इसलिए अगले शुक्रवार को डीआई की मौजूदगी में इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। कानून वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन