कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में MBBS की स्टडेंट से गैंगरेप में 3 आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं, वहीं 2 आरोपियों की तलाश जारी है। आसनसोल-दुर्गापुर कमिश्नरेट ने वारदात के 36 घंटे बाद ही फोन लोकेशन ट्रेस करके 3 आरोपियों को दबोच लिया और अब उनसे पूछताछ करके 2 अन्य आरोपियों का सुराग लिया जा रहा है। वहीं पीड़िता की हालत अब खतरे से बाहर है, लेकिन उसके पिता बुरी तरह टूट गए हैं और मीडिया के सामने उनका दर्द भी छलका।
क्या बोले पीड़िता के पिता?
बता दें कि बेटी के साथ हुई हैवानियत का पता चलते ही उसके परिजन अस्पताल पहुंचे। जैसे ही पिता ने बेटी की हालत देखी, वे फूट-फूटकर रोने लगे. उन्होंने कहा कि बेटी डॉक्टर बनने का सपना देखकर दुर्गापुर आई थी। पेपर क्लीयर करके MBBS कर रैंक मिला था, लेकिन उसके साथ ऐसी घटना हो जाएगी, सोचा नहीं नहीं था. बस मेरी बेटी ठीक हो जाए, उसके बाद उसे पढ़ने के लिए इस कॉलेज में नहीं भेजूंगा। जिंदगी में कभी भी उसे पश्चिम बंगाल में आने नहीं दूंगा, यहां इंसान नहीं वहशी बसते हैं।
कैसी है पीड़िता की हालत?
बता दें कि SDO और डिप्टी मजिस्ट्रेट दुर्गापुर रंजना रॉय बीती रात गैंगरेप पीड़िता से मिलने अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने पीड़िता के माता-पिता से भी बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल से निकलने के बाद रंजना रॉय ने बताया कि गैंगरेप पीड़ित की हालत स्थिर है और उसकी मां उसके साथ है। हरसंभव उपचार दिया जा रहा है और उसके परिजनों को पूरा समर्थन दिया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कब अंजाम दी गई वारदात?
बता दें कि 11 अक्टूबर 2025 दिन शुक्रवार की रात करीब 8:30 बजे की बात है। पीड़िता दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप इलाके में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में पढ़ती है।वह अपने क्लासमेट के साथ कॉलेज कैंपस से निकली तो कुछ युवकों ने उनका पीछा किया और अश्लील टिप्पणियां करने लगे. पीड़ित के क्लासमेट ने विरोध किया तो वे उसे डराने धमकाने लगे और उसे भगा दिया। फिर वे लड़की का मुंह दबोचकर उसे कॉलेज के सामने अस्पताल के पीछे ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता ओडिशा के जलेस्वर (जलेश्वर) जिले की निवासी है। अस्पताल के स्टाफ ने पीड़िता को देखा और पुलिस को बुलाया। पुलिस ने मौके पर आकर उसे प्राथमिक उपचार दिलवाया और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने धारा 376डी के तहत गैंगरेप केस दर्ज किया। कुल 5 आरोपी है, लेकिन उनकी पहचान अभी उजागर नहीं की गई है।