Home » उत्तर प्रदेश » बड़ी लापरवाही: तेज एसी चलाकर सो गया डाॅक्टर, सुबह बेड पर मृत पाए गए दो नवजात शिशू

बड़ी लापरवाही: तेज एसी चलाकर सो गया डाॅक्टर, सुबह बेड पर मृत पाए गए दो नवजात शिशू

डेस्क। यूपी के मुजफ्फरनगर के शामली जिले के कैराना इलाके में एक लापरवाही के चलते दो मासूम की जिदंगी खत्म हो गई। एक निजी क्लीनिक में रखे गए दो नवजात बच्चों की रविवार को कथित तौर पर एयर कंडीशनर से. . .

डेस्क। यूपी के मुजफ्फरनगर के शामली जिले के कैराना इलाके में एक लापरवाही के चलते दो मासूम की जिदंगी खत्म हो गई। एक निजी क्लीनिक में रखे गए दो नवजात बच्चों की रविवार को कथित तौर पर एयर कंडीशनर से ठंड लगने के कारण मौत हो गई।
नवजात शिशुओं के परिवारों ने आरोप लगाया कि क्लिनिक के मालिक डॉक्टर नीतू ने शनिवार रात सोने के लिए तेज एसी आन किया जिससे कमरे की कूलिंग इतनी बढ़ गई कि नवजात बच्चों की ज्यादा ठंड लगने से मौत हो गई। रविवार सुबह जब परिजन बच्चों को देखने गए तो वे दोनों मृत पाए गए।
एचएचओ (कैराना) नेत्रपाल सिंह ने बताया कि बच्चों के परिवारों की शिकायत पर डॉ. नीतू के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या की सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लियाहै। इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. अश्वनी शर्मा ने कहा कि इस मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Web Stories
 
किचन में बार-बार नमक गिरने का क्या मतलब होता है? सर्दियों में मेकअप करते समय याद रखें ये बातें गर्म कपड़े पहनकर सोने से हो सकते हैं ये नुकसान हाई ब्लड प्रेशर में भूल से भी न खाएं ये चीजें चेहरे पर आलू का रस लगाने से क्या होता है?