Home » पश्चिम बंगाल » बर्फबारी से पहाड़ गुलज़ार, पर्यटक जमकर उठा रहे हैं मौसम का लुत्फ़

बर्फबारी से पहाड़ गुलज़ार, पर्यटक जमकर उठा रहे हैं मौसम का लुत्फ़

सिलीगुड़ी। सरस्वती पूजा के दिन समतल इलाकों में बारिश होने के कारण सरस्वती पूजा की रौनक फीकी पड़ती नजर आयी। उधर दार्जिलिंग के पहाड़ी इलाके कालिम्पोंग और सिक्किम में शुक्रवार से ही विभिन्न स्थानों में बर्फबारी जारी है। दार्जिलिंग के. . .

सिलीगुड़ी। सरस्वती पूजा के दिन समतल इलाकों में बारिश होने के कारण सरस्वती पूजा की रौनक फीकी पड़ती नजर आयी। उधर दार्जिलिंग के पहाड़ी इलाके कालिम्पोंग और सिक्किम में शुक्रवार से ही विभिन्न स्थानों में बर्फबारी जारी है। दार्जिलिंग के विभिन्न स्थानों,सिक्किम के गंगटोक के साथ-साथ कलिम्पोंग के लावा और रेस्पे पर बर्फबारी हुई है।
बर्फबारी के इस नज़ारे से पर्यटक काफी खुश हैं। दूसरी ओर ठप पड़े पर्यटन व्यवसाय में बर्फबारी की खबर से पर्यटन व्यवसाय को उम्मीद की एक नई रोशनी देखने को मिल रही है।