Home » खेल » बांग्लादेश की जगह टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में हुई इस टीम की एंट्री, बोर्ड ने लगाई आधिकारिक मुहर

बांग्लादेश की जगह टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में हुई इस टीम की एंट्री, बोर्ड ने लगाई आधिकारिक मुहर

नई दिल्ली। ICC ने आधिकारिक तौर पर 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाले मेंस के T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, स्कॉटलैंड. . .

नई दिल्ली। ICC ने आधिकारिक तौर पर 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाले मेंस के T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, स्कॉटलैंड ग्रुप C में इटली, नेपाल, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के साथ खेलेगा। यह फैसला बांग्लादेश के सुरक्षा चिंताओं के कारण भारत का दौरा करने से इनकार करने के बाद लिया गया है, जिसे ICC ने रिस्क असेसमेंट के बाद खारिज कर दिया था, क्योंकि कोई सीधा खतरा नहीं पाया गया था। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टी20 विश्व कप 2026 में शामिल करने का फैसला शनिवार सुबह आधिकारिक तौर पर लिया गया। आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने आईसीसी बोर्ड को औपचारिक रूप से लिखित तौर पर सूचना दी कि बांग्लादेश की मांगें आईसीसी की पॉलिसी के मुताबिक से नहीं हैं। सभी सदस्यों को लिखे पत्र में गुप्ता ने बताया है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) आईसीसी बोर्ड के फैसले का पालन नहीं कर रहा है और इस बड़े इवेंट के लिए बांग्लादेश की जगह किसी दूसरे देश, इस मामले में स्कॉटलैंड को बुलाने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है। इस पत्र की कॉपी BCB के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम को भी भेजी गई है जो ICC बोर्ड के सदस्य भी हैं।

बातचीत से नहीं निकला कोई समाधान

अंतिम फैसले से पहले ICC और क्रिकेट स्कॉटलैंड के बीच कई दिनों से बातचीत चल रही थी। उस दौरान इस बात को लेकर भ्रम था कि क्या बांग्लादेश अपने रुख पर फिर से विचार कर सकता है। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि BCB अधिकारियों के बांग्लादेश के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उन बातचीत से कोई समाधान नहीं निकला।
ICC चेयरमैन जय शाह ने चेतावनी दी थी कि अगर बांग्लादेश भारत का दौरा करने से इनकार करता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अब औपचारिक रिप्लेसमेंट की देखरेख की है। ICC के आश्वासनों के बावजूद, BCB अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम अपने रुख पर अड़े रहे। उन्होंने कहा, ‘हम वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, लेकिन हम भारत में नहीं खेलेंगे। हम लड़ते रहेंगे।’

आईसीसी ने लिया अंतिम फैसला

बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने भी इसी रुख को दोहराते हुए कहा, ‘ICC हमें सुरक्षा के सवाल पर समझाने में नाकाम रहा है।’ अब ICC का फैसला अंतिम होने के साथ, बांग्लादेश 2026 T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है, और स्कॉटलैंड उसकी जगह लेगा।

ऐसा होगा स्कॉटलैंड का विश्व कप में शेड्यूल

बांग्लादेश की टीम को ग्रुप सी में वेस्टइंडीज, इटली, नेपाल और इंग्लैंड के साथ जगह मिली है। स्कॉटलैंड 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के इडेन गार्डन्स में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद इसी मैदान पर वो 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ेगा। स्कॉटलैंड ग्रुप दौर का आखिरी मैच नेपाल के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 17 फरवरी को खेलेगी।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम