Home » देश » बांग्लादेश में बिगड़े हालात : कहीं गोलीबारी और बमबारी, कहीं आगजनी, 2 लोगों की मौत, हसीना को सजा के बाद ढाका में भड़की हिंसा

बांग्लादेश में बिगड़े हालात : कहीं गोलीबारी और बमबारी, कहीं आगजनी, 2 लोगों की मौत, हसीना को सजा के बाद ढाका में भड़की हिंसा

ढाका। शेख हसीना को कई मामलों में मौत की सजा सुनाई गई है. उनको जब सजा नहीं सुनाई गई थी, उससे पहले उनके बेटे सजीब वाजेद का एक बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह पहले से जानते हैं. . .

ढाका। शेख हसीना को कई मामलों में मौत की सजा सुनाई गई है. उनको जब सजा नहीं सुनाई गई थी, उससे पहले उनके बेटे सजीब वाजेद का एक बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह पहले से जानते हैं कि उनकी मां को दोषी मानकर मौत की सजा सुनाई जाएगी. साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी पर लगे बैन को लेकर भी चेतावनी दी कि अगर ये नहीं हटाया गया तो उनके समर्थक चुनाव से पहले विरोध-प्रदर्शन करेंगे, जो आगे चलकर हिंसक हो सकता है. हालांकि, हिंसा के लिए चुनाव तक इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ी, बल्कि हसीना को सजा होने के बाद उनके समर्थकों ने ढाका में फिर से हिंसा कर दी है.

शेख हसीना को सजा के बाद फिर बिगड़े हालात

शेख हसीना को मौत की सजा सुनाए जाने के बाद ढाका में हालात खराब हो गए हैं. कई इलाकों में भारी हिंसा, आगजनी और बमबारी की घटनाएं देखने को मिलीं. इस दौरान कई वाहन जलाए गए और सरकारी दफ्तरों पर भी हमले हुए हैं. इस दौरान पुलिस को प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस, लाठीचार्ज और फायरिंग का सहारा लेना पड़ा. इस हिंसा में अब तक दो लोगों की मौत की खबर है. वही, दर्जनों लोग घायल हैं.

पुलिस पर हुआ देसी बम से हमला

गोपालगंज के कोटालीपारा पुलिस स्टेशन में रात हुए एक देसी बम विस्फोट में तीन पुलिस अधिकारी घायल हो गए. घायलों में कोटालीपारा पुलिस स्टेशन की कांस्टेबल आइरीन नाहर (31), नज़रुल इस्लाम (52) और आरिफ हुसैन (33) शामिल हैं. कोटालीपारा उपजिला में इनका इलाज किया जा रहा है. कोटालीपारा उपजिला के स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन अधिकारी डॉ. कुमार मृदुल दास ने संवाददाताओं को बताया कि घायलों ने उन्हें बताया कि वे पुलिस स्टेशन में ड्यूटी के दौरान हुए एक देसी बम विस्फोट में घायल हो गए. बांग्लादेश में अवामी लीग ने आज भी बंद का आह्वान किया है. इसे देखते हुए देश में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं.

Web Stories
 
रात में नाभि में सरसों की दो बूंद डालने से होंगे ये फायदे हाई यूरिक एसिड की कैसे करें पहचान? ग्लैमरस लुक के लिए Rubina के इन लुक्स को करें रीक्रिएट अपनी गट हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए पिएं ये जूस चुकंदर के जूस में नींबू मिलाकर पीने के 7 फायदे