Home » देश » बांग्लादेश में हिन्दुओं का नरसंहार जारी : एक और हिन्दू की हत्या, गैराज में पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

बांग्लादेश में हिन्दुओं का नरसंहार जारी : एक और हिन्दू की हत्या, गैराज में पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। अब एक और हिंदू को निशाना बनाया गया है। बांग्लादेश के नरसिंहदी जिले में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां अपराधियों ने एक. . .

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। अब एक और हिंदू को निशाना बनाया गया है। बांग्लादेश के नरसिंहदी जिले में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां अपराधियों ने एक 23 वर्षीय हिंदू युवक, चंचल चंद्र भौमिक को सोते समय जिंदा जलाकर मार डाला। यह घटना शुक्रवार (23 जनवरी) देर रात शहर के पुलिस लाइंस इलाके में हुई। मृतक चंचल, कुमिला जिले के बरुड़ा उपजिले के लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले खोकन चंद्र भौमिक के बेटे थेv वह नरसिंहदी पुलिस लाइंस क्षेत्र के ‘खानाबाड़ी मस्जिद मार्केट’ में स्थित एक ऑटोमोबाइल वर्कशॉप (गैरेज) में काम करते थे।

सोते हुए कर दिया आग के हवाले

शुक्रवार रात को काम खत्म करने के बाद चंचल थकान के कारण वर्कशॉप के अंदर ही सो गए थे। देर रात अज्ञात बदमाशों ने दुकान के शटर के नीचे से आग लगा दी। वर्कशॉप के अंदर पेट्रोल, मोबिल और अन्य ज्वलनशील पदार्थ भारी मात्रा में मौजूद थे, इसलिए आग ने पलक झपकते ही विकराल रूप ले लिया। चंचल को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और दम घुटने व जलने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

सुनियोजित हत्या?

बांग्‍लादेश के स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह कोई सामान्य दुर्घटना नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या है। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी (CCTV) फुटेज में कुछ संदिग्ध लोग जानबूझकर दुकान के शटर में आग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। नरसिंहदी सदर मॉडल थाने के प्रभारी निरीक्षक ए आर एम अल मामून ने बताया, ‘मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस गहन जांच कर रही है। हमने शव को बरामद कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले ली है। दोषियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की कई टीमें जुटी हुई हैं।’

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम