Home » क्राइम » बाप-बेटी का शव मिलने में मालदा में मचा हड़कंप, हत्या या आत्महया जांच में जुटी पुलिस

बाप-बेटी का शव मिलने में मालदा में मचा हड़कंप, हत्या या आत्महया जांच में जुटी पुलिस

मालदा। मालदा शहर के झलझलिया रेल कॉलोनी इलाके में बाप और बेटी का शव मिलने से से हड़कंप मच गया है। एक तरफ दो मौतें से पूरे इलाके में शोक की लहर दौर गयी है, तो दूसरी तरफ इन मौतों. . .

मालदा। मालदा शहर के झलझलिया रेल कॉलोनी इलाके में बाप और बेटी का शव मिलने से से हड़कंप मच गया है। एक तरफ दो मौतें से पूरे इलाके में शोक की लहर दौर गयी है, तो दूसरी तरफ इन मौतों को लेकर दहशत का माहौल भी देखा जा रहा है।
बता ने कि रेलवे क्वार्टर से एक रेलकर्मी और उसकी बेटी का फंदे से लटका शव बरामद किया गया है। शुक्रवार को इस घटना से मालदा शहर के झलझलिया रेल कॉलोनी इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान शंभुनाथ चौधरी और उनकी बेटी शाली किरण के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार ज्मृतक शंभुनाथ चौधरी मालदा रेलवे स्टेशन पर कार्यरत था। इनका घर पपना के दानबपुर में है। शंभूनाथ चौधरी अपनी नौकरी के कारण मालदा शहर के झलझलिया इलाके में अपने परिवार के साथ रहते थे। पांच दिनों पहले शंभुनाथ चौधरी की पत्नी और उसकी छोटी बेटी अपने एक रिश्तेदार के घर पटना गई थी। घर पर थे शंभुनाथ चौधरी और उनकी बड़ी बेटी।
शंभुनाथ चौधरी की छोटी बेटी और पत्नी शुक्रवार की सुबह घर आयीं तो पिता-पुत्री के शव लटके मिले। घटना को लेकर चारों तरफ सनसनी फैल गई। सूचना पर रेलवे पुलिस व इंग्लिश बाजार थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।
इस बीच दो शव मिलाने से तरह तरह की बातें की जा रही है। कुछ लोग इसको हत्या बता रहे है, तो कुछ आत्महत्या। इस बीच पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जांच के बाद ही पता चल पायेगा की यह हत्या है या आत्महत्या।

Web Stories
 
एक महीने लगातार अंडे खाने से शरीर में हो सकते हैं ये बदलाव पतली आइब्रो भी हो जाएंगी घनी, अपनाएं ये नेचुरल उपाय कोलेजन बढ़ाने के लिए क्या खाएं? चेहरे पर बॉडी लोशन लगाने से पहले जान लीजिए इसके भारी नुकसान अलसी के बीज बालों में लगाने से क्या होता है?