Home » कुछ हटकर » बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से मचा हड़कंप! 2026 में आ सकता है यह ‘महा संकट’

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से मचा हड़कंप! 2026 में आ सकता है यह ‘महा संकट’

डेस्क। अगर आप भविष्यवाणियों में विश्वास रखते हैं तो आपने 20वीं सदी की मशहूर नेत्रहीन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा का नाम ज़रूर सुना होगा। माना जाता है कि उन्होंने वैश्विक व्यवस्था को बदलने वाली कई प्रमुख घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी की. . .

डेस्क। अगर आप भविष्यवाणियों में विश्वास रखते हैं तो आपने 20वीं सदी की मशहूर नेत्रहीन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा का नाम ज़रूर सुना होगा। माना जाता है कि उन्होंने वैश्विक व्यवस्था को बदलने वाली कई प्रमुख घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी की थी। अब उनकी एक पुरानी भविष्यवाणी सोने की कीमतों में मौजूदा उछाल के कारण सुर्खियों में है जिसमें उन्होंने साल 2026 में सोने के भाव आसमान छूने की बात कही थी।

2026 में आएगा नकदी संकट

बुल्गारियाई बाबा वेंगा ने कथित तौर पर वर्ष 2026 में वैश्विक अर्थव्यवस्था पर किसी बड़े संकट की भविष्यवाणी की है जिसे उन्होंने नकदी संकट (Cash Crisis) या वित्तीय संकट बताया था। उनके अनुसार इस संकट के कारण सोना (Gold) सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प बन जाएगा जिससे सोने की कीमतों में ज़ोरदार तेज़ी आएगी जबकि पारंपरिक निवेश से लोगों को भारी नुकसान होगा।

भारत में सोने की कीमतें हो सकती हैं रिकॉर्ड स्तर पर

अगर बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी सच साबित होती है तो भारत में सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच सकती हैं। बाज़ार अनुमानों के मुताबिक सोने की कीमत 1.62 लाख रुपये से 1.82 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की संभावना है।

कौन थीं बाबा वेंगा?

दुनिया जिन्हें बाबा वेंगा के नाम से जानती है उनका असली नाम वेंगेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा था। उनका जन्म 31 जनवरी 1911 को नॉर्थ मैसेडोनिया में हुआ था। वह पैदाइशी नेत्रहीन नहीं थीं। 12 साल की उम्र में एक भयंकर तूफान की चपेट में आने से उनकी आंखों को भारी नुकसान पहुंचा और उन्होंने हमेशा के लिए अपनी दृष्टि खो दी।
कहा जाता है कि इस घटना के बाद से ही उन्होंने भविष्यवाणी करना शुरू कर दिया। 1980 तक वह बाबा वेंगा के नाम से मशहूर हो गईं और उन्हें बाद में ‘नास्त्रेदमस ऑफ द बाल्कन’ की उपाधि दी गई। 1996 में 86 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। उन्होंने युद्धों, महामारियों, प्राकृतिक आपदाओं और भविष्य की तकनीकों (जैसे AI) को लेकर भी कई भविष्यवाणियां की थीं।

महत्वपूर्ण सलाह: निवेश पर अंधविश्वास न करें!

निवेश का फैसला सिर्फ भविष्यवाणियों से प्रभावित होकर नहीं लेना चाहिए। बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां सही हुईं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। सोने में निवेश से पहले अपनी तरफ से रिसर्च ज़रूर करें और हमेशा अपने निवेश सलाहकार से बात करें।

Web Stories
 
कोलन कैंसर की पहचान कैसे करें? दांतों से प्लाक हटाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय बालों में अंडा लगाने से दूर हो सकती हैं ये समस्याएं सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं ये 7 नेचुरल स्क्रब वेडिंग सीजन में Janhvi के इन देसी लुक्स को करें ट्राई