Home » पश्चिम बंगाल » बाल बाल बची भाजपा विधायक : मालदा में श्रीरूपा मित्रा चौधरी की गाडी से टकराई मोटरसाइकिल

बाल बाल बची भाजपा विधायक : मालदा में श्रीरूपा मित्रा चौधरी की गाडी से टकराई मोटरसाइकिल

मालदा। इंग्लिशबाजार की भाजपा विधायक श्रीरूपा मित्रा चौधरी मानिकचक में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद घर जाने के दौरान एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गईं। यह हादसा इंग्लिशबाजार के मिल्की खासखल इलाके में हुआ। बताया जाता. . .

मालदा। इंग्लिशबाजार की भाजपा विधायक श्रीरूपा मित्रा चौधरी मानिकचक में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद घर जाने के दौरान एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गईं। यह हादसा इंग्लिशबाजार के मिल्की खासखल इलाके में हुआ। बताया जाता है मानिकचक से इंग्लिशबाजार आने के दौरान मिल्की खासखाल इलाके में चार युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तेज रफ़्तार से आते हुए विधायक की गाड़ी के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी, जिससे कार का पिछला हिस्सा टूट गया। कांच का एक टुकड़ा विधायक के हाथ में लगा।
घटना के बाद युवक मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे पर विधायक के सरक्षकर्मियों ने उनमे से दो को धर दबोचा। इधर खबर मिलते ही मिल्की आउटपोस्ट की पुलिस मौके पर पहुंची। हालाँकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह एक दुर्घटना थी या जानबूझकर किया गया हमला, या इसके पीछे कोई राजनीतिक साजिश है। पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है।

Web Stories
 
इन स्टेप्स से घर पर मिनटों में बनाएं मिक्स सॉस पास्ता किचन में बार-बार नमक गिरने का क्या मतलब होता है? सर्दियों में मेकअप करते समय याद रखें ये बातें गर्म कपड़े पहनकर सोने से हो सकते हैं ये नुकसान हाई ब्लड प्रेशर में भूल से भी न खाएं ये चीजें