Home » हेल्थ » बिधाननगर वेलफेयर एसोसिएशन ने आयोजित की स्वास्थ्य जांच शिविर

बिधाननगर वेलफेयर एसोसिएशन ने आयोजित की स्वास्थ्य जांच शिविर

बिधाननगर। बिधाननगर वेलफेयर एसोसिएशन की पहल पर बिधाननगर आमबारी काजीगाछ बाल शिक्षा केंद्र में पेपर मिल के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित की गयी। शिविर में स्थानीय निवासियों के निःशुल्क स्वास्स्थ्य जांच के बाद दवा वितरण किया गया।. . .

बिधाननगर। बिधाननगर वेलफेयर एसोसिएशन की पहल पर बिधाननगर आमबारी काजीगाछ बाल शिक्षा केंद्र में पेपर मिल के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित की गयी। शिविर में स्थानीय निवासियों के निःशुल्क स्वास्स्थ्य जांच के बाद दवा वितरण किया गया। डॉ कार्तिक दास व डॉ पांडेय की देखरेख में शिविर का संचालन किया गया। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने यहाँ पर जाँच कराई और दवाइयां ली