पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में लोकतंत्र के महापर्व का आज आगाज हो गया। पहले फेज के लिए आयोग ने बूथ पर शत प्रतिशत वेबकास्टिंग, नई मतदाता सूचना पर्ची (वीआईएस) की सुविधा और ईवीएम नेट ऐप के माध्यम से मतदान रिपोर्टिंग जैसे तकनीकी नवाचारों को लागू किया है। पहले चरण के लिए 121 सामान्य, 18 पुलिस और 33 व्यय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए ग्रामीण इलाकों में विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है। निर्वाचन क्षेत्रों के लिहाज से दीघा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 4,57,657 मतदाता हैं, जबकि बरबीघा में सबसे कम 2,31,998 मतदाता पंजीकृत हैं। क्षेत्रफल के अनुसार बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र सबसे छोटा (16.239 वर्ग किलोमीटर) और सूर्यगढ़ा सबसे बड़ा (62.247 वर्ग किलोमीटर) है। निर्वाचन आयोग के अनुसार पहले चरण में मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिलों में मतदान होगा। नवभारत टाइम्स ऑनलाइन के इस पेज पर आपको बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले फेज के लिए हो रही वोटिंग के सारे अपडेट्स, ब्रेकिंग न्यूज लाइव मिलेंगे।
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने पटना में डाला अपना वोट, मतदाताओं से की अपील
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “…बिहार की जनता बड़े उत्साह के साथ मतदान कर रही है। बड़ी संख्या में महिलाओं, माताओं और बहनों का मतदान करना इस बात का संकेत है कि हवा किस तरफ बह रही है और ये NDA सरकार द्वारा किए गए कार्यों और बिहार के विकास का नतीजा है। जनता प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी पर भरोसा करती है।”
कुशेश्वरस्थान विधानसभा के सुघराइन स्थित बूथ संख्या 285 और 286 पर मतदान का बहिष्कार
दरभंगा, कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के सुघराइन गांव के बूथ नंबर 285 और 286 पर लोगों मतदान का बहिष्कार किया है। सुबह से एक भी मतदाता मतदान करने नहीं आये हैं। दोनों मतदान केंद्र खाली पड़े हैं। बताया जाता है कि ग्रामीण सड़क की बदहाली को लेकर पहले ही वोट बहिष्कार करने का ऐलान कर चुके थे। इसके बाद कोई भी प्रशासनिक कार्यवाई नहीं होती देख आज लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। हालांकि अभी भी जिला प्रशासन लोगों को मनाने में लगा हुआ है। करीब चार घंटे समय बीतने के बाद भी कोई मतदान नहीं हुआ है।
बेगूसराय में कन्हैया कुमार ने की वोटिंग
बेगूसराय में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने तेघरा विधानसभा के बीहट मसलनपुर विद्यालय मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान कन्हैया कुमार ने बिहार में परिवर्तन की बात कही और कहा कि लोकतंत्र का महापर्व है मतदान का पहला चरण है और पहले चरण में बदलाव का उत्साह है। घर-घर नौकरी पलायन रोकने के लिए यह मतदान हो रहा है राहुल गांधी सिर्फ आरोप नहीं लगाया है तथ्य और सबूत के साथ रखा है, चुनाव आयोग सही से काम नहीं किया है। कितने लोगों को रोजगार मिला है कितनी नई यूनिवर्सिटी खुली है कितना नया अस्पताल खुला है विकास की बात करते हैं। अमित शाह घुसपैठियों की बात करते हैं लेकिन काम के बारे में बात नहीं करते हैं।