Home » बिहार » बिहार चुनाव 2025 : मुंगेर में बड़ा उलटफेर, वोटिंग से पहले प्रशांत किशोर को तगड़ा झटका, जनसुराज के उम्मीदवार बीजेपी में शामिल

बिहार चुनाव 2025 : मुंगेर में बड़ा उलटफेर, वोटिंग से पहले प्रशांत किशोर को तगड़ा झटका, जनसुराज के उम्मीदवार बीजेपी में शामिल

पटना। बिहार में 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान है। वोटिंग से ठीक एक दिन पहले पहली बार बिहार के चुनावी मैदान में उतरे प्रशांत किशोर को एक तगड़ा झटका लगा है। प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने मुंगेर. . .

पटना। बिहार में 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान है। वोटिंग से ठीक एक दिन पहले पहली बार बिहार के चुनावी मैदान में उतरे प्रशांत किशोर को एक तगड़ा झटका लगा है। प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने मुंगेर सीट से संजय सिंह को उम्मीदवार बनाया था। अब संजय सिंह ने प्रशांत को झटका देते हुए वोटिंग से एक दिन पहले बीजेपी ज्वाइन कर ली है। मुंगेर में पहले चरण में ही मतदान होना है। संजय सिंह ने पार्टी बदलने से वोटिंग से पहले ही जनसुराज के हाथ से मुंगेर सीट निकल गई है। हालांकि अभी तक प्रशांत किशोर ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

संजय सिंह बीजेपी में शामिल

जनसुराज के प्रत्याशी संजय सिंह के बीजेपी में जाने के बाद अब मुकाबला सीधा हो रहा है। इस सीट पर महागठबंधन के सहयोगी दल आरजेडी ने आरजेडी से मुकेश यादव को टिकट दिया है। वहीं इस सीट से बीजेपी ने प्रणव कुमार को उम्मीदवार बनाया है। जनसुराज के बाहर होने से अब मुकाबला सीधे आरजेडी और एनडीए के बीच हो गया है।

प्रशांत किशोर ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं

अभी तक रणनीतिकार की भूमिका निभाते चले आ रहे प्रशांत किशोर ने पहली बार किसी चुनाव में सीधे भाग लिया है। जनसुराज पार्ठी बनाकर प्रशांत किशोर ने बिहार की सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। लेकिन प्रशांत की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। इसी चुनाव में अब 4 प्रत्याशी प्रशांत किशोर का साथ छोड़ चुके हैं। मुंगेर में संजय सिंह से पहले दानापुर से अखिलेश कुमार सिंह, गोपालगंज से डा. चंद्रचेखर सिंह और ब्रह्मपुर से डा सत्यप्रकाश पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं।

संजय सिंह की धानुक समाज में अच्छी पकड़

बता दें कि मुंगेर धानुक (कुशवाहा) बाहुल्य सीट है। संजय सिंह की धानुक समाज में अच्छी पकड़ मानी जाती है। अब उनके बीजेपी में शामिल होने से एनडीए को बड़ा फायदा माना जा रहा है। हालांकि अभी तक प्रशांत किशोर ने किसी अन्य प्रत्याशी या पार्टी को समर्थन देने पर कोई बयान नहीं दिया है।

Web Stories
 
नवविवाहित दुल्हन के लिए 7 शानदार साड़ी आइडियाज खाली पेट मुन्नका-पानी पीने से मिले ये आश्चर्यजनक लाभ रोज़ाना एक लौंग चबाएं — जानिए 6 जबरदस्त फायदे रोज़ाना Eye Liner लगाने से हो सकते हैं ये 7 नुकसान भुने हुए चने और गुड़ — सेहत के लिए ये हैं चौंकाने वाले लाभ