Home » देश » बेंगलुरु एयरपोर्ट पर चाकू लेकर दौड़ा युवक, मचा हड़कंप, देखें हिला देनेवाला वीडियो

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर चाकू लेकर दौड़ा युवक, मचा हड़कंप, देखें हिला देनेवाला वीडियो

बेंगलुरु । केम्पेगौड़ा इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब बाहर एक शख्स बड़ा चाकू लेकर दौड़ा। वह खुलेआम दूसरे शख्स को दौड़ा रहा था। उसे देकर अफरा-तफरी मच गई। लोग यहां-वहां भागने लगे। उसके बाद. . .

बेंगलुरु । केम्पेगौड़ा इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब बाहर एक शख्स बड़ा चाकू लेकर दौड़ा। वह खुलेआम दूसरे शख्स को दौड़ा रहा था। उसे देकर अफरा-तफरी मच गई। लोग यहां-वहां भागने लगे। उसके बाद सुरक्षाबलों ने उसे पकड़ा और पुलिस की हवाले किया। घटना टर्मिनल 1 पर वीवीआईपी पिक-अप पॉइंट के पास हुई। विवाद एक टैक्सी ड्राइवर और दो अन्य लोगों के बीच थी।
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हुई इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि एक शख्स तेजी से भाग रहा है। उसे दो लोग दौड़ा रहे हैं। एक आदमी उसके पीछे भाग रहा है और दूसरा चाकू लेकर उसके साइट से वार करने आता है।

सीसीटीवी फुटेज में क्या

फुटेज में नजर आ रहा है कि जान बचाकर भाग रहा शख्स अचानक लड़खड़ाकर गिर जाता है। वहीं उसे मारने भाग रहा आरोपी उसके करीब आ जाता है। जैसे ही वह चाकू लेकर उसके ऊपर हमला करता है, उसे सीआईएसएफ का एक जवान फुर्ती से पकड़कर खींच लेता है।

किसने किसके ऊपर किया हमला

पुलिस ने बताया कि विवाद जयनगर तृतीय ब्लॉक, ब्यरासांद्रा निवासी 36 वर्षीय सुहैल अहमद प्यारेजान, जगदीश जेआर और रेणु कुमार के बीच जानपहचान थी, लेकिन किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जो जान बचाकर भाग रहा था, वह सुहैल अहमद प्यारेजान था। वहीं हमलावर जगदीश जेआर और रेणु कुमार है। CISF ने सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि CISF के समय पर हस्तक्षेप से बेंगलुरु हवाई अड्डे पर एक बड़ा अपराध टल गया।

Web Stories
 
बालों में मेहंदी लगाने से क्या होता है? बची हुई रोटी से बनाएं ये टेस्टी चीजें खाने में जरूर शामिल करें लहसुन, मिलेंगे ये फायदे रात में नाभि में सरसों की दो बूंद डालने से होंगे ये फायदे हाई यूरिक एसिड की कैसे करें पहचान?