Home » पश्चिम बंगाल » बेटे के अन्नप्राशन के दिन माँ पिता ने किया मरणोपरांत शरीर दान का ऐलान 

बेटे के अन्नप्राशन के दिन माँ पिता ने किया मरणोपरांत शरीर दान का ऐलान 

मालदा, मालदा। इकलौते बेटे लिमो के अन्नप्राशन के दिन शिक्षक दम्पति ने मृत्यु होने के बाद अपने शरीर को दान करने का ऐलान किया। मंगलवार को मालदा शहर के दक्षिणी कृष्णापल्ली इलाके में वंश के इकलौते बेटे रिद्धिमान चौधरी उर्फ. . .

मालदा, मालदा। इकलौते बेटे लिमो के अन्नप्राशन के दिन शिक्षक दम्पति ने मृत्यु होने के बाद अपने शरीर को दान करने का ऐलान किया। मंगलवार को मालदा शहर के दक्षिणी कृष्णापल्ली इलाके में वंश के इकलौते बेटे रिद्धिमान चौधरी उर्फ लिमो का अन्नप्राशन शिक्षक दम्पति ने खुशी से मनाया।  दंपति नवकुमार चौधरी और रिया चौधरी की इंडिया स्काउट्स एंड गाइड्स की मदद से मरणोपरांत मालदा मेडिकल कॉलेज में स्वेच्छा से अपने शरीर को दान करने के कागजात पर हस्ताक्षर किए। उनके इस कदम का रिश्तेदारों और पड़ोसियों द्वारा भूरी भूरी सराहना की जा रही है।

Web Stories
 
Shilpa Shetty की तरह दिखेंगी हॉट, पहनें ये ड्रेसेज सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए अपनाएं ये टिप्स तुलसी से जुड़ी ये गलतियां करने से मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज किचन में ये चीजें रखने से घर में हो सकता है दरिद्रता का वास शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स