डेस्क। अगर किसी को समझना हो कि 90s में सनी देओल का कैसा भौकाल होता था, तो किसी भी थिएटर में जाकर सोमवार का हाल पूछ आए! ‘बॉर्डर 2’ ने शुक्रवार को थिएटर्स में पहुंचते ही धमाकेदार शुरुआत कर दी थी। लेकिन सोमवार को ये फिल्म थिएटर्स में डोले चमकाने वाले मोड में नजर आई। गणतंत्र दिवस के नेशनल हॉलिडे पर ‘बॉर्डर 2’ ने थिएटर्स में ऐसी भीड़ जुटाई कि सोमवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, शुक्रवार के मुकाबले ऑलमोस्ट दोगुना हो गया।
‘बॉर्डर 2’ का मंडे कलेक्शन
शुक्रवार को करीब 32 करोड़ की ओपनिंग से शुरुआत करने वाली ‘बॉर्डर 2’ ने शनिवार को जंप के साथ 40.59 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म को लगातार मिल रहीं तारीफों और पॉजिटिव रिव्यूज का असर संडे को पूरी तरह दिखा और तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 57 करोड़ से भी ज्यादा रहा।
सोमवार जनरली बॉक्स ऑफिस के लिए एक ठंडा दिन रहता है। लेकिन गणतंत्र दिवस के नेशनल हॉलिडे ने ‘बॉर्डर 2’ को अलग लेवल पर पहुंचा दिया। कई थिएटर्स में सुबह से ही इसके शोज 80% से ज्यादा भरे मिले, तो कई जगहों पर फिल्म के कई-कई शोज हाउसफुल रहे। 4800 स्क्रीन्स के साथ आई ‘बॉर्डर 2’ एक बड़ी रिलीज है। मगर फिर भी मंडे को हालत ये रही कि कई थिएटर्स में डिमांड के हिसाब से सीटें कम पड़ने लगीं।
बॉर्डर 2’ सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। सनी देओल की वॉर ड्रामा फिल्म ने चार दिनों में ही रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म ‘धुरंधर’ को पछाड़ दिया है। इतना ही नहीं, ‘बॉर्डर 2’ ने सलमान खान की ‘सिकंदर’ (184 करोड़) और अजय देवगन की ‘रेड 2’ (243 करोड़) जैसी बड़ी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया।
‘बॉर्डर 2’ के नाम सबसे बड़ा मंडे
सोमवार मोस्टली हफ्ते का पहला वर्किंग डे होता है, इसलिए इसे फिल्मों की कमाई में स्पीड-ब्रेकर माना जाता है। लेकिन अगर मंडे को छुट्टी का साथ मिल जाए, तो जाहिर है कलेक्शन बढ़ता है। ‘बॉर्डर 2’ को भी इस कॉम्बिनेशन का तगड़ा फायदा मिला है और इसने पहले मंडे को सबसे ज्यादा कलेक्शन का रिकॉर्ड बना दिया है।
इससे पहले ये रिकॉर्ड सलमान खान की ‘टाइगर 3’ के नाम था। दिवाली पर रिलीज हुई ‘टाइगर 3’ ने मंडे को हिंदी में 58 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। तीन भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म ने सभी वर्जन मिलाकर 59 करोड़ का मंडे कलेक्शन किया था। इसके बाद पुष्पा-2 ‘ थी, जिसके हिंदी वर्जन का मंडे कलेक्शन 48 करोड़ था. ‘बॉर्डर 2’ ने 63 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन से इन दोनों फिल्मों को बहुत पीछे छोड़ दिया है।
‘धुरंधर’ को छोड़ा पीछे
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने पहले चार दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से 193 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से 251 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। मतलब ‘बॉर्डर 2’ ने सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं वर्ल्डवाइड भी ‘धुरंधर’ को मात दे दी है।
‘बॉर्डर 2’ के बारे में
‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा और अन्या सिंह भी हैं। ये फिल्म साल 2026 में आई बॉलीवुड की पहली बड़ी फिल्म है। बता दें, ये जेपी दत्ता की 1997 की आइकॉनिक हिट ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है जिसमें सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और जैकी श्रॉफ थे।