सिलीगुड़ी। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रसिद्ध गायक केके की मौत के लिए राज्य सरकार की अव्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है। आज उत्तर बंगाल सफर पूरा करने के बाद कोलकाता लौटने के दौरान बागडोगरा एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, “मैंने कार्यक्रम से संबंधित सभी वीडियो देखे हैं, वीडियो में स्पष्ट रूप से कार्यक्रम के आयोजन चरम के अव्यवस्था दिख रही है ।”
राज्य सरकार इस व्यवस्था के लिए अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती है। उधर, तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि न्यायपालिका पर हमले की कोशिश की जा रही है।
Post Views: 0