Home » पश्चिम बंगाल » भाजपा के बंद के खिलाफ सड़क पर उतरा तृणमूल छात्र परिषद

भाजपा के बंद के खिलाफ सड़क पर उतरा तृणमूल छात्र परिषद

अलीपुरदुआर। डुआर्स के हेमिल्टनगंज इलाके में बंद के खिलाफ सोमवार को तृणमूल छात्र परिषद सड़क पर उतरा। हेमिल्टनगंज और कालचीनी इलाके में बंद के खिलाफ तृणमूल छात्र परिषद के समर्थको ने रैली निकाली। इस बाइक रैली में काफी संख्या में. . .

अलीपुरदुआर। डुआर्स के हेमिल्टनगंज इलाके में बंद के खिलाफ सोमवार को तृणमूल छात्र परिषद सड़क पर उतरा। हेमिल्टनगंज और कालचीनी इलाके में बंद के खिलाफ तृणमूल छात्र परिषद के समर्थको ने रैली निकाली। इस बाइक रैली में काफी संख्या में तृणमूल छात्र परिषद के सदस्यों ने भाग लिया।
तृणमूल छात्र परिषद के सदस्यों का कहना था कि भारतीय जनता पार्टी राज्य को अशांत करनी की कोशिश कर रही है। नगर निगम निकाय चुनाव में भाजपा के तरफ से धांधली किया गया है और उलटे बंद बुलाया गया है।

Web Stories
 
Tulsi Pujan Diwas 2025: दीपक से जुड़े ये उपाय करने से खुल जाएगी किस्मत सर्दियों में पहनें ये फैब्रिक, लगेंगी बला की खूबसूरत सर्दियों में अंडे खाने से क्या होता है? भीगी हुई लौंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां लोकतंत्र और पारदर्शिता को नई ताकत केंद्रीय सूचना आयुक्त बने आशुतोष चतुर्वेदी