Home » पश्चिम बंगाल » भाजपा में बड़ी टूट, सैकड़ों कार्यकर्ता पार्टी छोड़ तृणमूल में हुए शामिल 

भाजपा में बड़ी टूट, सैकड़ों कार्यकर्ता पार्टी छोड़ तृणमूल में हुए शामिल 

मालदा। मालदा में भाजपा को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि भाजपा के कई सदस्य पार्टी छोड़कर तृणमूल में शामिल हो गए है। शनिवार को तृणमूल के मजदूर संगठन मालदा जिला इंटक की पहल पर भाजपा के श्रमिक संगठन को छोड़कर. . .

मालदा। मालदा में भाजपा को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि भाजपा के कई सदस्य पार्टी छोड़कर तृणमूल में शामिल हो गए है। शनिवार को तृणमूल के मजदूर संगठन मालदा जिला इंटक की पहल पर भाजपा के श्रमिक संगठन को छोड़कर कालियाचक प्रखंड के चामग्राम सिल्पा फैक्ट्री, फरक्का बैरेज परियोजना और 18 मील टोल प्लाजा के कार्यकर्ता तृणमूल में शामिल हो गए।
शनिवार को तृणमूल के इंटक के जिलाध्यक्ष की पहल पर कालियाचक 3 प्रखंड के उन तीन स्थानों पर ज्वाइनिंग कार्यक्रम हुआ। यहाँ करीब 100 कार्यकर्ता भाजपा श्रमिक संगठन छोड़कर तृणमूल में शामिल हो गए। पार्टी सूत्रों के अनुसार वैष्णवनगर थाना क्षेत्र के कालियाचक 3 प्रखंड के चामग्राम शिल्पा फैक्ट्री में करीब 70 कार्यकर्ता तृणमूल में शामिल हुए है। संगठन के जिलाध्यक्ष ने उन्हें पार्टी का झंडा सौंपा। इसके अलावा फरक्का बैराज परियोजना में काम करने वाले करीब 25 मजदूर तृणमूल की ट्रेड यूनियन से जुड़े हैं। वहीं, वैष्णवनगर थाने के 18 मील टोल प्लाजा क्षेत्र में कार्यरत करीब 25 और कार्यकर्ता तृणमूल में शामिल हो गए। इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शुभदीप सान्याल के अलावा जिला तृणमूल महासचिव पारितोष सरकार, जन्नतुल इस्लाम, हजरत शेख, उत्तम प्रमाणिक, लक्ष्मी मंडल समेत अन्य उपस्थित थे।

Web Stories
 
Margashirsha Month 2025: इन स्थानों पर दीपक जलाने से होगी तरक्की लहंगा खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान घर में ये पौधे लगाने से आएगी खुशहाली घर पर चाहिए बेदाग चमकती त्वचा? लगाएं यह पैक वायु प्रदूषण में खांसी से राहत पाने के लिए करें ये उपाय