सिलीगुड़ी। भाजपा समर्थकों की गिरफ्तरी के विरोध में भाजपा के डाबग्राम-फुलबाड़ी की विधायक शिखा चटर्जी के नेतृत्व में कल रात भाजपा समर्थकों ने भक्तिनगर थाने में विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा समर्थक गिरफ्तार पार्टी कार्यकर्ताओं की जल्द रिहाई की मांग कर रहे थे।
गौरतलब है दो भाजपा के समर्थक हालही में सिलीगुड़ी शहर में ‘ बांग्लार लज्जा ममता ‘ के पोस्टर लगाए थे। इस आरोप में दोनों को गिरफ्तार किया गया। विधायक शिखा चटर्जी ने पुलिस की इस कार्यवाही को अनैतिक करार देते हुए कहा कि यदि जल्द उनके कार्यकर्ताओं को नहीं रिहा किया गया तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा।
Comments are closed.